Ujjain Heavy Rain: भारी बारिश से उज्जैन के गंभीर डैम में भरा पानी, 3 गेट खोले गए - उज्जैन गंभीर बांध के गेट खोले गए
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। उज्जैन में पिछले 2 दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इसकी वजह से शहर में जल आपूर्ति का मुख्य केंद्र गंभीर बांध अपनी पूर्ण जल संग्रहण क्षमता 2250 मिलियन क्यूबिक फीट से भर चुका था. गंभीर डैम फूल होने की वजह से उसके गेट खोल दिए गए. पानी की बढ़त को देखते हुए अधिकारियों को तीन गेट खोलना पड़े. दिन में एक मीटर गेट खोला गया और रात में चार मीटर तक गेट खोला गया. इसकी वजह से अब उज्जैन वासियों को जल संकट से जूझना नहीं पड़ेगा, क्योंकि इंद्र देवता की मेहरबानी से डैम फुल हो गया है. गेट खोलने का नजारा ड्रोन कैमरा से हम आपको दिखाते हैं. Ujjain Heavy Rain, Ujjain Gambhir Dam Gates Opened, gambhir dam 3 gates opened