ETV Bharat / state

बाघों का बादशाह मध्य प्रदेश, टाइगर कपल ला माधव नेशनल पार्क बनेगा 9वां टाइगर रिजर्व - MADHAV TIGER RESERVE SHIVPURI MP

शिवपुरी में स्थित माधव नेशनल पार्क मध्य प्रदेश का 9वां टाइगर रिजर्व बनने जा रहा है. नोटिफिकेशन जारी होते ही काम शुरू हो जाएगा.

MADHAV TIGER RESERVE SHIVPURI MP
9 टाइगर रिजर्व बना माधव नेशनल पार्क (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 6, 2025, 2:24 PM IST

Updated : Feb 6, 2025, 3:23 PM IST

भोपाल: मुगल सम्राटों और महाराजाओं का शिकारगाह रहे मध्य प्रदेश के चंबल इलाके में एक नया टाइगर रिजर्व बनने जा रहा है. माधव टाइगर रिजर्व मध्य प्रदेश का 9 वां टाइगर रिजर्व होगा. इसको लेकर सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं. एनटीसीए यानी राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण पिछले साल दिसंबर माह में इसे टाइगर रिजर्व बनाने की अपनी मंजूरी दे चुका है. अब जल्द ही राज्य सरकार द्वारा इसका नोटिफिकेशन जारी होने जा रहा है.

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि, ''मध्यप्रदेश के सभी क्षेत्रों में विकास के कीर्तिमान बन रहे हैं. मध्यप्रदेश एक नया टाइगर अभ्यारण्य भी देने जा रहा है. माधव टाइगर रिजर्व की औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं. यह प्रदेश का 9वां टाइगर रिजर्व होगा. चंबल अंचल को वन्यजीवों से समृद्ध क्षेत्र के रूप में देखेंगे.''

Two tigers will be released in Madhav Tiger Reserve
टाइगर रिजर्व में छोड़े जाएंगे दो बाघ (ETV Bharat)

मध्यप्रदेश में हो जाएंगे 9 अभ्यारण्य
माधव टाइगर रिजर्व के बाद मध्यप्रदेश में टाइगर रिवर्ज की संख्या 9 हो जाएगी. देश में लगभग 60 टाइगर रिजर्व हैं, इनमें से 9 मध्यप्रदेश में हैं. देश में सबसे ज्यादा टाइगर रिजर्व मध्य प्रदेश में हैं. पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ एल कृष्णमूर्ति बताते हैं कि, ''इस बाघ अभ्यारण्य का कोर क्षेत्र 375 वर्ग किलोमीटर का और बफर जोन 1276 वर्ग किलोमीटर और कुल क्षेत्रफल 1751 वर्म किलोमीटर का होगा.''

MADHAV 9TH TIGER RESERVE OF MP
मध्य प्रदेश में अभी 8 टाइगर रिजर्व (ETV Bharat)

1958 में हुई माधव राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना
माधव राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना 1958 में मध्यप्रदेश राज्य की स्थापना के बाद ही हो गई थी. यह क्षेत्र कभी ग्वालियर के महाराजाओं और मुगल बादशाहों का शिकारगाह हुआ करता था. ग्वालियर राजघराने द्वारा साल 1918 में मनिहार नदी पर बांध का निर्माण कर माधव तालाब बनाया गया था. यह इस पार्क का सबसे बड़ा जल क्षेत्र है.

Madhav Tiger Reserve SHIVPURI
मध्यप्रदेश का 9 टाइगर रिजर्व बना माधव नेशनल पार्क (ETV Bharat)

लाया जाएगा बाघ का जोड़ा
माधव नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व बनने के बाद इस क्षेत्र में पर्यटन के मामले में काफी संभावनाएं बढ़ जाएंगी. इससे शिवपुरी क्षेत्र को विश्व स्तर पर पहचान मिलेगी. उधर माधव टाइगर रिजर्व में बाधों की संख्या बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं. यहां जल्द ही एक बाघ का जोड़ा दिया जाएगा. इसमें एक नर और मादा होगा. अभी माधव टाइगर रिजर्व में तीन टाइगर और दो शावक हैं. वन्यजीव विशेषज्ञों के मुताबिक, ''माधव टाइगर रिजर्व प्राकृतिक रूप से काफी संपन्न क्षेत्र हैं और यह क्षेत्र टाइगर के लिए प्राकृतिक आवास रहा है. इसलिए आने वाले समय में यहां टाइगर की संख्या में अच्छी बढ़ोत्तरी होगी.''

भोपाल: मुगल सम्राटों और महाराजाओं का शिकारगाह रहे मध्य प्रदेश के चंबल इलाके में एक नया टाइगर रिजर्व बनने जा रहा है. माधव टाइगर रिजर्व मध्य प्रदेश का 9 वां टाइगर रिजर्व होगा. इसको लेकर सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं. एनटीसीए यानी राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण पिछले साल दिसंबर माह में इसे टाइगर रिजर्व बनाने की अपनी मंजूरी दे चुका है. अब जल्द ही राज्य सरकार द्वारा इसका नोटिफिकेशन जारी होने जा रहा है.

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि, ''मध्यप्रदेश के सभी क्षेत्रों में विकास के कीर्तिमान बन रहे हैं. मध्यप्रदेश एक नया टाइगर अभ्यारण्य भी देने जा रहा है. माधव टाइगर रिजर्व की औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं. यह प्रदेश का 9वां टाइगर रिजर्व होगा. चंबल अंचल को वन्यजीवों से समृद्ध क्षेत्र के रूप में देखेंगे.''

Two tigers will be released in Madhav Tiger Reserve
टाइगर रिजर्व में छोड़े जाएंगे दो बाघ (ETV Bharat)

मध्यप्रदेश में हो जाएंगे 9 अभ्यारण्य
माधव टाइगर रिजर्व के बाद मध्यप्रदेश में टाइगर रिवर्ज की संख्या 9 हो जाएगी. देश में लगभग 60 टाइगर रिजर्व हैं, इनमें से 9 मध्यप्रदेश में हैं. देश में सबसे ज्यादा टाइगर रिजर्व मध्य प्रदेश में हैं. पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ एल कृष्णमूर्ति बताते हैं कि, ''इस बाघ अभ्यारण्य का कोर क्षेत्र 375 वर्ग किलोमीटर का और बफर जोन 1276 वर्ग किलोमीटर और कुल क्षेत्रफल 1751 वर्म किलोमीटर का होगा.''

MADHAV 9TH TIGER RESERVE OF MP
मध्य प्रदेश में अभी 8 टाइगर रिजर्व (ETV Bharat)

1958 में हुई माधव राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना
माधव राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना 1958 में मध्यप्रदेश राज्य की स्थापना के बाद ही हो गई थी. यह क्षेत्र कभी ग्वालियर के महाराजाओं और मुगल बादशाहों का शिकारगाह हुआ करता था. ग्वालियर राजघराने द्वारा साल 1918 में मनिहार नदी पर बांध का निर्माण कर माधव तालाब बनाया गया था. यह इस पार्क का सबसे बड़ा जल क्षेत्र है.

Madhav Tiger Reserve SHIVPURI
मध्यप्रदेश का 9 टाइगर रिजर्व बना माधव नेशनल पार्क (ETV Bharat)

लाया जाएगा बाघ का जोड़ा
माधव नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व बनने के बाद इस क्षेत्र में पर्यटन के मामले में काफी संभावनाएं बढ़ जाएंगी. इससे शिवपुरी क्षेत्र को विश्व स्तर पर पहचान मिलेगी. उधर माधव टाइगर रिजर्व में बाधों की संख्या बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं. यहां जल्द ही एक बाघ का जोड़ा दिया जाएगा. इसमें एक नर और मादा होगा. अभी माधव टाइगर रिजर्व में तीन टाइगर और दो शावक हैं. वन्यजीव विशेषज्ञों के मुताबिक, ''माधव टाइगर रिजर्व प्राकृतिक रूप से काफी संपन्न क्षेत्र हैं और यह क्षेत्र टाइगर के लिए प्राकृतिक आवास रहा है. इसलिए आने वाले समय में यहां टाइगर की संख्या में अच्छी बढ़ोत्तरी होगी.''

Last Updated : Feb 6, 2025, 3:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.