Shivpuri: नाले से निकलकर कॉलेज में घूम रहा था विशालकाय मगरमच्छ, वीडियो में देखिये कैसे हुआ मगरमच्छ का रेस्क्यू - एमपी हिंदी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। पोहरी के आईटीआई कॉलेज में 8 फीट लंबा एक मगरमच्छ घुस गया. जिससे पास ही स्थित रिहायशी कालोनी में हड़कंप मच गया. लोगों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. वन विभाग की टीम ने रस्सी का फंदा, लकड़ी की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को काबू में किया. वन विभाग के डिप्टी रेंजर नवल शर्मा ने बताया कि नाले से निकलकर मगरमच्छ आईटीआई कॉलेज में घुस गया था. नाला सरकुला नदी से जुड़ा हुआ है. मगरमच्छ को रेस्क्यू कर कूनो नदी में छोड़ दिया गया है. (Crocodile Found in Shivpuri) (Crocodile entered ITI Collage Pohari) (Forest Department Caught Crocodile)