Symptoms Of Diarrhea: डायरिया का प्रकोप 30 ग्रामीणों को गंभीर हालत में कराया गया अस्पताल में भर्ती - sheopur diarrhea treatment
🎬 Watch Now: Feature Video
श्योपुर। डायरिया फैलने की वजह से ओछापुरा गांव के कई लोग बीमार हो गए. 30 मरीजों को गंभीर हालत में उपचार के लिए रघुनाथपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इन मरीजों में बच्चे, महिला और बुजुर्ग शामिल हैं. डायरिया की वजह से पूरे गांव में हड़कंप की स्थिति है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पदस्थ डॉक्टर का कहना है कि, शुक्रवार की रात से ही डायरिया के कई मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं. विजयपुर से एक टीम को गांव में भेजा गया है. यह टीम गांव में भी मरीजों का उपचार कर रही है.