पंचायत सचिव का तुगलकी फरमान, शादी समारोह में झूठी पत्तल उठाने वाले लोगों को किया समाज से बहिष्कृत - mp ostracized from society

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Sep 24, 2022, 11:04 PM IST

श्योपुर के विजयपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के चैनपुरा गांव में कुछ लोगों को झूठी पत्तले उठाने पर समाज से बहिष्कृत करने का मामला सामने आया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. जहां समाज की बैठक में पंचायत सचिव राम लखन जाटव ने तुगलकी फरमान सुनाकर चैनपुरा गांव के जाटव समाज के ग्रामीणों को समाज से बहिष्कृत करने का फैसला पंचायत से पारित कराया है. बहिष्कृत लोगों का कसूर सिर्फ इतना है कि, वे शादी समारोह में दूसरे समाज के लोगों के यहां खाना खाने और मजदूरी पर झूठी पत्तले उठाने का काम करने के लिए जाते हैं. वहीं मामले को लेकर जनपद पंचायत सीईओ बलवीर कुशवाह ने मामले की जांच कराने और उसके आधार पर आगे की कार्यवाही करने की बीत कही है. (sheopur panchayat farman) (secretary order in mp) (mp news) (mp ostracized from society)

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.