करें योग रहे निरोग, मंदसौर एसपी के साथ पुलिसकर्मियों ने सीखे योग के गुर - corona news
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-11562606-646-11562606-1619577165971.jpg)
कोरोना काल में दिन-रात पुलिसकर्मी ड्यू़टी पर तैनात हैं. उनके स्वास्थ्य को ठीक रखने के जिले के पुलिस लाइन में उन्हें योग के गुर सीखाया गया. मंदसौर एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि योग से मानसिक तनाव दूर होने के साथ शरीर स्वस्थ रहता है. उन्होंने अपने साथियों के साथ योग सीखा, ताकी घर पर ही निरन्तर योग करते रहें और स्वस्थ रहें.