मातोश्री की 'महाभारत': गिरफ्तार राणा दंपत्ति की अमित शाह से गुहार बोले- महाराष्ट्र पर कब ध्यान दोगे सरकार - मुंबई हनुमान चालीसा हंगामा अपडेट
🎬 Watch Now: Feature Video
महाराष्ट्र। अजान (Azan) और हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है, जिसे लेकर निर्दलीय सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) ने शनिवार को 'मातोश्री' में हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया था. जिसके बाद अब आज शनिवार को नवनीत राणा और बीजेपी का समर्थन करने वाले उनके पति रवि राणा (Ravi Rana) ने महाराष्ट्र मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया है कि सीएम ने शिवसेना के कार्यकर्ताओं को उन्हें परेशान के आदेश दिए हैं. नवनीत और रवि राणा ने एक वीडियो बनाकर कहा कि "अमरावती में मेरे घर के सामने कुछ शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया, पत्थर फेंके, मेरे दो छोटे बच्चे हैं, परिवार है लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर रही. मुझे लग रहा है ये मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के इशारे पर हो रहा है इसलिए इस मामले में जवादेही इन दोनों की रहेगी." उन्होंने वीडियो के जरिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी गुहार लगाई है. हालांकि बाद में राणा दंपत्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जिसके चलते अब कल उन्हें मुंबई के बांद्रा कोर्ट में पेश किया जाएगा. (Navneet Rana Ravi rana arrested)