National Doctor Day 2022:डॉक्टर्स डे पर रिश्वत लेते रंगे हाथ डॉक्टर गिरफ्तार, डिलीवरी के लिए मांगी थी 8 हजार की रिश्वत - Dhar doctor arrested
🎬 Watch Now: Feature Video
धार। डॉक्टर डे (National Doctor Day) के दिन धार जिले के सरदारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर संगीता पाटीदार को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. (Dhar doctor Arrested Red Handed) ग्राम बीमरोड निवासी महेश डामोर से डॉक्टर संगीता पाटीदार ने उनके चचेरे भाई की पत्नी के डिलीवरी व ऑपरेशन के लिए 8 हजार की रिश्वत मांगी थी. महेश ने 2000 रुपये की रिश्वत 30 जून को दी थी. 6 हजार रुपये शुक्रवार को देना तय हुआ था. जैसे ही डॉक्टर को रिश्वत दी गई वैसे ही लोकायुक्त इंदौर (Lokayukta Indore) की टीम ने आरोपी डॉक्टर संगीता पाटीदार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.