ETV Bharat / technology

2024 की टॉप सेलिंग कार Tata Punch हुई और भी महंगी, जानें जेब पर कितनी पड़ेगी भारी - TATA PUNCH PRICE HIKED FOR 2025

Tata Motors ने साल 2025 में पहली बार अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Tata Punch की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है.

Tata Punch
Tata Punch (फोटो - Tata Motors)
author img

By ETV Bharat Tech Team

Published : Jan 14, 2025, 10:23 AM IST

हैदराबाद: साल 2024 में, स्वदेशी कार निर्माता कंपनी Tata Motors की एसयूवी Tata Punch ने देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का खिताब हासिल किया. इस कार ने Maruti Suzuki का 40 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद कंपनी ने Tata Punch की कीमतों में संशोधन किया है और साल 2025 में पहली बार इसकी कीमत में 17,090 रुपये तक की बढ़ोतरी की है.

Tata Punch की कीमत में बढ़ोतरी
कंपनी ने सबसे कम बढ़ोतरी 7,090 रुपये की की है, जोकि इसके बेस प्योर एमटी वेरिएंट के लिए की गई है. इस कीमत के साथ Tata Punch की शुरुआती कीमत अब 6,19,990 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है, जो पहले 6,12,990 रुपये हुआ करती थी. इसके अलावा प्योर (ओ) एमटी, एडवेंचर एस एमटी, एडवेंचर एस एएमटी, एडवेंचर+ एस एमटी, एडवेंचर+ एस एएमटी, एक्म्पलिश्ड+ एमटी और एक्म्पलिश्ड+ एएमटी जैसे वेरिएंट में कंपनी ने एक समान 12,090 रुपये की बढ़ोतरी की है.

सबसे ज्यादा 17,000 रुपये की बढ़ोतरी वाले वेरिएंट्स
इसके अलावा एडवेंचर MT, एडवेंचर AMT, एडवेंचर रिदम MT और एडवेंचर रिदम AMT वेरिएंट की कीमत में 17,090 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. इस वेरिएंट्स में की गई बढ़ोतरी सबसे अधिक है. बता दें कि Punch का एडवेंचर और एडवेंचर रिदम वेरिएंट अब सनरूफ के साथ आता है. Accomplished+ S MT और Accomplished+ S AMT की कीमत में कंपनी ने 10,090 रुपये बढ़ाए हैं.

इसके अलावा क्रिएटिव ट्रिम लेवल (पर्सोना) में, क्रिएटिव+ S AMT वेरिएंट की कीमत भी 17,090 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है, जबकि क्रिएटिव+ MT, क्रिएटिव+ AMT, क्रिएटिव+ S MT वेरिएंट जैसे अन्य वेरिएंट की कीमतों में 12,090 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.

बता दें कि Tata Motors ने हाल ही में Tata Punch का Camo Edition फिर से लॉन्च किया है और जनवरी 2025 में इसकी कीमत में भी बढ़ोतरी की गई है. केवल क्रिएटिव+ एस एएमटी कैमो वेरिएंट की कीमत में 17,090 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जबकि एक्म्पलिश्ड और क्रिएटिव पर्सनालिटी पर आधारित अन्य सभी कैमो वेरिएंट की कीमत में 12,090 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.

Tata Punch की नई कीमत
इस कीमत संशोधन के साथ, Tata Punch की कीमत अब बेस प्योर MT वेरिएंट के लिए 6,19,990 रुपये से शुरू होकर टॉप-स्पेक क्रिएटिव+ S AMT कैमो एडिशन वेरिएंट के लिए 10,31,990 रुपये तक जाती है. इस कार को सिर्फ एक 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ बेचा जा रहा है , जो पेट्रोल-CNG विकल्प में भी मौजूद है. इसके साथ मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन विकल्प मिलते हैं.

हैदराबाद: साल 2024 में, स्वदेशी कार निर्माता कंपनी Tata Motors की एसयूवी Tata Punch ने देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का खिताब हासिल किया. इस कार ने Maruti Suzuki का 40 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद कंपनी ने Tata Punch की कीमतों में संशोधन किया है और साल 2025 में पहली बार इसकी कीमत में 17,090 रुपये तक की बढ़ोतरी की है.

Tata Punch की कीमत में बढ़ोतरी
कंपनी ने सबसे कम बढ़ोतरी 7,090 रुपये की की है, जोकि इसके बेस प्योर एमटी वेरिएंट के लिए की गई है. इस कीमत के साथ Tata Punch की शुरुआती कीमत अब 6,19,990 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है, जो पहले 6,12,990 रुपये हुआ करती थी. इसके अलावा प्योर (ओ) एमटी, एडवेंचर एस एमटी, एडवेंचर एस एएमटी, एडवेंचर+ एस एमटी, एडवेंचर+ एस एएमटी, एक्म्पलिश्ड+ एमटी और एक्म्पलिश्ड+ एएमटी जैसे वेरिएंट में कंपनी ने एक समान 12,090 रुपये की बढ़ोतरी की है.

सबसे ज्यादा 17,000 रुपये की बढ़ोतरी वाले वेरिएंट्स
इसके अलावा एडवेंचर MT, एडवेंचर AMT, एडवेंचर रिदम MT और एडवेंचर रिदम AMT वेरिएंट की कीमत में 17,090 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. इस वेरिएंट्स में की गई बढ़ोतरी सबसे अधिक है. बता दें कि Punch का एडवेंचर और एडवेंचर रिदम वेरिएंट अब सनरूफ के साथ आता है. Accomplished+ S MT और Accomplished+ S AMT की कीमत में कंपनी ने 10,090 रुपये बढ़ाए हैं.

इसके अलावा क्रिएटिव ट्रिम लेवल (पर्सोना) में, क्रिएटिव+ S AMT वेरिएंट की कीमत भी 17,090 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है, जबकि क्रिएटिव+ MT, क्रिएटिव+ AMT, क्रिएटिव+ S MT वेरिएंट जैसे अन्य वेरिएंट की कीमतों में 12,090 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.

बता दें कि Tata Motors ने हाल ही में Tata Punch का Camo Edition फिर से लॉन्च किया है और जनवरी 2025 में इसकी कीमत में भी बढ़ोतरी की गई है. केवल क्रिएटिव+ एस एएमटी कैमो वेरिएंट की कीमत में 17,090 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जबकि एक्म्पलिश्ड और क्रिएटिव पर्सनालिटी पर आधारित अन्य सभी कैमो वेरिएंट की कीमत में 12,090 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.

Tata Punch की नई कीमत
इस कीमत संशोधन के साथ, Tata Punch की कीमत अब बेस प्योर MT वेरिएंट के लिए 6,19,990 रुपये से शुरू होकर टॉप-स्पेक क्रिएटिव+ S AMT कैमो एडिशन वेरिएंट के लिए 10,31,990 रुपये तक जाती है. इस कार को सिर्फ एक 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ बेचा जा रहा है , जो पेट्रोल-CNG विकल्प में भी मौजूद है. इसके साथ मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन विकल्प मिलते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.