Narmadapuram: पुलिस ने 25 लाख का 250 किलो गांजा किया जब्त, 4 तस्कर भी गिरफ्तार - mp news
🎬 Watch Now: Feature Video
नर्मदापुरम। पिपरिया में पुलिस ने 25 लाख रुपए मूल्य का 250 किलो गांजा तस्करों सहित पकड़ा है. पुलिस को आज सूचना मिली थी कि, तीन-चार व्यक्ति सिल्वर रंग की आर्टिका कार से मादक पदार्थ के साथ पिपरिया से बरेली होते हुए सीहोर की तरफ जा रहे है, जिसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने टीम बना कर बरेली रोड पर नाकाबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया. पुलिस ने कार को ट्रैक करते हुए संबंधित जगह नाकाबंदी कर बिना नंबर की आर्टिका कार को रोका जिसमें 4 व्यक्ति सवार थे. पूरे मामले को लेकर एसपी गुरु करण सिंह ने बताया कि गांजे के साथ चार लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है , जिन पर NDPS एक्ट के तहत कारवाई की गई है. (narmadapuram hemp Smugglers Arrested) (Smugglers Arrested BY MP police) (MP police)