कांग्रेस पार्षद के पिता ने भाजपा पर लगाया खरीद-फरोख्त का आरोप,बताया जान को खतरा - कांग्रेस पार्षद आरोप मंडला
🎬 Watch Now: Feature Video
मंडला। बिछिया नगर परिषद में जोड़ तोड़ की राजनीति तेज हो गई है कांग्रेस पार्षद के पिता ने भाजपा के नेताओं व पार्षद पर खरीद-फरोख्त व प्रताड़ित करने के आरोप लगाया है. नगर परिषद बिछिया में कांग्रेस के 8 पार्षद चुनाव जीते है वहीं 7 प्रत्याशी भाजपा के जीतकर आए हैं जिसमें जीत के साथ बहुमत का आंकड़ा कांग्रेस के पास है. वार्ड नम्बर 15 के विजयी पार्षद नरेन्द्र उइके के पिता ने भाजपा नेता व पार्षद पर 55 लाख रुपए का लालच देने व जबरन क्रॉस वोटिंग करने का दबाब बनाकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पार्षद पिता ने बिछिया थाने में लिखित शिकायत कर पुलिस सुरक्षा की मांग की है. (mandla congress parsad) (horse trading in mp)