ETV Bharat / entertainment

तृषा कृष्णन के 'बेटे' की हुई मौत, क्रिसमस पर एक्ट्रेस के घर छाया मातम - TRISHA KRISHNAN SON DEATH

'लियो' एक्ट्रेस तृषा कृष्णन ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर की जो कि काफी हार्ट ब्रेकिंग है.

Trisha Krishnan
तृषा कृष्णन (IANS)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : 12 hours ago

Updated : 12 hours ago

मुंबई: एक तरफ जहां पूरी बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री क्रिसमस का जश्न मना रही है. वहीं दूसरी और साउथ एक्ट्रेस तृषा कृष्णन ने एक ऐसी खबर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी जिसने सबको शॉक कर दिया. उन्होंने पोस्ट में अपने 'बेटे' के निधन की खबर दे दी.

तृषा कृष्णन के घर छाया मातम

दरअसल तृषा कृष्णन के डॉगी जोरो का निधन हो गया है इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है. तृषा ने पोस्ट करते हुए लिखा, 'क्रिसमस की सुबह मेरे बेटे 'जोरो' का निधन हो गया है. जो लोग मुझे जानते हैं उनको पता है कि अब मेरी लाइफ का जीरो मीनिंग है. मैं और मेरी फैमिली फिलहाल शॉक में हैं. काम से कुछ दिन के लिए छुट्टी ले ली जाएगी और रडार से दूर हो जाएंगे. आपको बता दें जोरो तृषा का पेट डॉग है जिसका 25 दिसंबर को निधन हो गया है.

तृषा ने शेयर की जोरो की तस्वीरें

तृषा ने अपने पेट डॉग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं साथ ही जहां उसे दफनाया गया वहां की भी तस्वीर तृषा ने शेयर की है. तृषा ने 1999 में रिलीज हुई फिल्म 'जोड़ी' में एक छोटी से रोल के साथ फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की थी. बाद में उन्होंने पहली बार फिल्म 'मौनम पासिथे' में लीड एक्ट्रेस के रुप में काम किया. बाद में उन्होंने सैमी ने मेकू 20 टुंकू 18, गिल्ली, तिरुपाची, आरू, समथिंग समथिंग, क्रिदम, भीमा, मंगथा सहित कई फिल्मों में काम किया.

फिलहाल उनकी अपकमिंग फिल्मों में कमल हासन द्वारा निर्देशित मणिरत्नम की 'ठग लाइफ', आरजे बालाजी निर्देशित सूर्या की फिल्म, चिरंजीवी के साथ तेलुगु फिल्म 'विश्वंबर', मलयालम में मोहनलाल की 'राम', टोविनो थॉमस की 'आइडेंटिटी' शामिल है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: एक तरफ जहां पूरी बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री क्रिसमस का जश्न मना रही है. वहीं दूसरी और साउथ एक्ट्रेस तृषा कृष्णन ने एक ऐसी खबर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी जिसने सबको शॉक कर दिया. उन्होंने पोस्ट में अपने 'बेटे' के निधन की खबर दे दी.

तृषा कृष्णन के घर छाया मातम

दरअसल तृषा कृष्णन के डॉगी जोरो का निधन हो गया है इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है. तृषा ने पोस्ट करते हुए लिखा, 'क्रिसमस की सुबह मेरे बेटे 'जोरो' का निधन हो गया है. जो लोग मुझे जानते हैं उनको पता है कि अब मेरी लाइफ का जीरो मीनिंग है. मैं और मेरी फैमिली फिलहाल शॉक में हैं. काम से कुछ दिन के लिए छुट्टी ले ली जाएगी और रडार से दूर हो जाएंगे. आपको बता दें जोरो तृषा का पेट डॉग है जिसका 25 दिसंबर को निधन हो गया है.

तृषा ने शेयर की जोरो की तस्वीरें

तृषा ने अपने पेट डॉग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं साथ ही जहां उसे दफनाया गया वहां की भी तस्वीर तृषा ने शेयर की है. तृषा ने 1999 में रिलीज हुई फिल्म 'जोड़ी' में एक छोटी से रोल के साथ फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की थी. बाद में उन्होंने पहली बार फिल्म 'मौनम पासिथे' में लीड एक्ट्रेस के रुप में काम किया. बाद में उन्होंने सैमी ने मेकू 20 टुंकू 18, गिल्ली, तिरुपाची, आरू, समथिंग समथिंग, क्रिदम, भीमा, मंगथा सहित कई फिल्मों में काम किया.

फिलहाल उनकी अपकमिंग फिल्मों में कमल हासन द्वारा निर्देशित मणिरत्नम की 'ठग लाइफ', आरजे बालाजी निर्देशित सूर्या की फिल्म, चिरंजीवी के साथ तेलुगु फिल्म 'विश्वंबर', मलयालम में मोहनलाल की 'राम', टोविनो थॉमस की 'आइडेंटिटी' शामिल है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : 12 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.