ETV Bharat / state

महिला सम्मान योजना: महिला ने AAP के खिलाफ दर्ज कराई पुलिस में शिकायत - DELHI ASSEMBLY ELECTION 2025

AAP की ओर से ऐलान की गई महिला सम्मान योजना विवादों के घेरे में है. इस योजना के खिलाफ शिकायतें दर्ज करवाई जा रही है.

महिला सम्मान योजना के खिलाफ शिकायत
महिला सम्मान योजना के खिलाफ शिकायत (ETV Bharat)
author img

By PTI

Published : Dec 25, 2024, 11:04 PM IST

नई दिल्ली: आगामी विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी के सत्ता में लौटने पर महिलाओं को 2100 रुपये मासिक भुगतान करने की आम आदमी पार्टी की घोषणा को लेकर एक महिला ने दक्षिणी दिल्ली में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने कहा कि महिला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत की जांच कर रहे हैं, जिसमें महिला सम्मान योजना के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है.

दस लाख महिलाओं का पंजीकरण: आम आदमी पार्टी दिल्ली में महिलाओं को पार्टी के सत्ता में लौटने के बाद 2100 रुपये मासिक मानदेय प्रदान करने की योजना के तहत अभियान चला रही है. 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव अगले साल फरवरी में होने हैं. AAP ने दावा किया कि महिला सम्मान योजना के लिए पंजीकरण के आंकड़े बुधवार को अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए, जिसमें लगभग दस लाख महिलाओं का पंजीकरण किया गया.

आम आदमी पार्टी की ओर से बताया गया कि अब तक शहर में करीब 22 लाख महिलाओं ने इस योजना के तहत पंजीकरण कराया है. इससे पहले केजरीवाल ने कहा था कि महिलाओं को 2100 रुपये देने की घोषणा एक चुनावी वादा था जिसे आप आगामी चुनाव जीतकर सत्ता में लौटने के बाद पूरा करेगी.

वहीं, दिल्ली भाजपा ने आप पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह पंजीकरण की संख्या और भी अधिक होने का दावा कर सकती थी. पार्टी प्रवक्ता न्योमा गुप्ता ने कहा कि योजना के तहत 10 लाख महिलाओं के पंजीकरण का आप का दावा "हास्यास्पद" है. उन्होंने कहा कि पार्टी को 25 लाख पंजीकरण का दावा करना चाहिए था क्योंकि इसमें कोई कम्प्यूटरीकृत प्रणाली शामिल नहीं है.

भाजपा ने किया था जांच की मांग: दक्षिण दिल्ली के भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आरोप लगाया कि आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना के नाम पर जनता को केवल "धोखा" दे रहे हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.

कांग्रस का गुमराह करने और धोखा देने का आरोपः बुधवार को यूथ कांग्रेस की तरफ से आम आदमी पार्टी (AAP) संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. अरविंद केजरीवाल पर गुमराह करने और धोखा देने का आरोप लगाया है. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बीएनएस की धारा 316 और 317 के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. दिल्ली यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा ने बुधवार शाम पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में ये शिकायत दर्ज कराई. लाकड़ा का आरोप है कि आम आदमी पार्टी AAP ने अपनी योजनाओं के माध्यम से जनता को गुमराह किया है, और उनके साथ धोखा किया है. शिकायत में अनुरोध किया गया है कि भारतीय न्याय संहिता की धाराएं 316 और 317 के तहत मामला दर्ज किया जाए.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: आगामी विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी के सत्ता में लौटने पर महिलाओं को 2100 रुपये मासिक भुगतान करने की आम आदमी पार्टी की घोषणा को लेकर एक महिला ने दक्षिणी दिल्ली में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने कहा कि महिला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत की जांच कर रहे हैं, जिसमें महिला सम्मान योजना के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है.

दस लाख महिलाओं का पंजीकरण: आम आदमी पार्टी दिल्ली में महिलाओं को पार्टी के सत्ता में लौटने के बाद 2100 रुपये मासिक मानदेय प्रदान करने की योजना के तहत अभियान चला रही है. 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव अगले साल फरवरी में होने हैं. AAP ने दावा किया कि महिला सम्मान योजना के लिए पंजीकरण के आंकड़े बुधवार को अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए, जिसमें लगभग दस लाख महिलाओं का पंजीकरण किया गया.

आम आदमी पार्टी की ओर से बताया गया कि अब तक शहर में करीब 22 लाख महिलाओं ने इस योजना के तहत पंजीकरण कराया है. इससे पहले केजरीवाल ने कहा था कि महिलाओं को 2100 रुपये देने की घोषणा एक चुनावी वादा था जिसे आप आगामी चुनाव जीतकर सत्ता में लौटने के बाद पूरा करेगी.

वहीं, दिल्ली भाजपा ने आप पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह पंजीकरण की संख्या और भी अधिक होने का दावा कर सकती थी. पार्टी प्रवक्ता न्योमा गुप्ता ने कहा कि योजना के तहत 10 लाख महिलाओं के पंजीकरण का आप का दावा "हास्यास्पद" है. उन्होंने कहा कि पार्टी को 25 लाख पंजीकरण का दावा करना चाहिए था क्योंकि इसमें कोई कम्प्यूटरीकृत प्रणाली शामिल नहीं है.

भाजपा ने किया था जांच की मांग: दक्षिण दिल्ली के भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आरोप लगाया कि आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना के नाम पर जनता को केवल "धोखा" दे रहे हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.

कांग्रस का गुमराह करने और धोखा देने का आरोपः बुधवार को यूथ कांग्रेस की तरफ से आम आदमी पार्टी (AAP) संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. अरविंद केजरीवाल पर गुमराह करने और धोखा देने का आरोप लगाया है. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बीएनएस की धारा 316 और 317 के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. दिल्ली यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा ने बुधवार शाम पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में ये शिकायत दर्ज कराई. लाकड़ा का आरोप है कि आम आदमी पार्टी AAP ने अपनी योजनाओं के माध्यम से जनता को गुमराह किया है, और उनके साथ धोखा किया है. शिकायत में अनुरोध किया गया है कि भारतीय न्याय संहिता की धाराएं 316 और 317 के तहत मामला दर्ज किया जाए.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.