ETV Bharat / state

'पैसा कोई संस्था नहीं बल्कि BJP बांट रही थी', ...सौरभ भारद्वाज ने प्रवेश वर्मा के बयान को बताया झूठा - SAURABH BHARDWAJ TARGETS BJP

AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में वोट लेने के लिए बीजेपी खुलेआम लोगों को पैसे बांट रही है.

.सौरभ भारद्वाज ने प्रवेश वर्मा के बयान को बताया झूठा
.सौरभ भारद्वाज ने प्रवेश वर्मा के बयान को बताया झूठा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 25, 2024, 10:37 PM IST

नई दिल्ली: आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में सियासी पारा चरम पर है. आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच जुबानी जंग काफी तेज हो गई है. इसी बीच आम आदमी पार्टी (आप) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि भाजपा के नेता वोट के लिए पैसा बांटते हुए रंगे हाथों पकड़े गए हैं. पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान AAP के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भाजपा नेता प्रवेश वर्मा पर झुग्गी बस्तियों की महिलाओं को नकद राशि देने का आरोप लगाया है.

भारद्वाज ने कहा, “खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहने वाली भाजपा आज दिल्ली के चुनाव में आम आदमी पार्टी के सामने घुटने टेक चुकी है. प्रवेश वर्मा ने अपने सरकारी आवास पर गरीब महिलाओं को बुलाकर 11-11 सौ रुपए के लिफाफे बांटे. यह घटना भाजपा की हताशा को दर्शाती है.''

भाजपा चुनाव से पहले ही मान चुकी हार: सौरभ भारद्वाज ने मीडिया को बताया कि प्रवेश वर्मा के आवास पर महिलाओं को पैसे के साथ कार्ड भी दिए गए, जिन पर प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की तस्वीरें थी. उन्होंने कहा, “पैसों के साथ बांटे जा रहे कार्ड पर भाजपा के अलावा किसी अन्य संस्था का नाम नहीं लिखा है. यह स्पष्ट करता है कि पैसा भाजपा की ओर से ही बांटा जा रहा था. भाजपा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही हार मान चुकी है. प्रवेश वर्मा ने अपने पिता द्वारा कमाई गई इज्जत को मिट्टी में मिला दिया. भाजपा का यह कदम दिल्ली की जनता के सामने असली सच्चाई को उजागर करता है.”

पुलिस की भूमिका पर सवाल: सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा;''पैसा बांटने की खबर सामने आने के बाद पुलिस को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए थी. उन्हें मौके पर छापा मारकर जांच करनी चाहिए थी कि यह पैसा कहां से आया और कितने लोगों को दिया गया. लेकिन इसके बजाय पुलिस ने प्रवेश वर्मा को सुरक्षा प्रदान की और उनके आवास के चारों ओर बैरिकेडिंग कर दी.''

दिल्ली की जनता को संदेश: भारद्वाज ने कहा कि यह घटना दिल्ली की जनता के लिए आंखें खोलने वाली है. उन्होंने कहा, “यह साफ हो गया है कि भाजपा दिल्ली में बुरी तरह हार रही है. यही वजह है कि वह गरीब महिलाओं को पैसे बांटकर वोट खरीदने की कोशिश कर रही है, लेकिन दिल्ली की जनता भाजपा के इस षड्यंत्र को समझ चुकी है और उसे करारा जवाब देगी.'' AAP नेता ने प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से सवाल किया कि क्या वे इस घटना की जिम्मेदारी लेंगे. उन्होंने मांग की कि इस मामले की गहन जांच होनी चाहिए.

''मैं अभी अपनी नई दिल्ली विधान सभा क्षेत्र के कई इलाकों से आ रहा हूँ. हर जगह लोगों ने बताया कि ये लोग खुले आम वोट ख़रीद रहे हैं. एक वोट के 1100 दे रहे हैं। लोगों ने कहा कि लोग इनसे पैसे ले लेंगे लेकिन इन्हें वोट नहीं देंगे.''- अरविंद केजरीवाल, AAP प्रमुख

प्रवेश वर्मा के बयान को बताया झूठा: प्रवेश वर्मा ने इस घटना पर सफाई देते हुए दावा किया कि पैसा किसी संस्था द्वारा बांटा जा रहा था. इस पर सौरभ भारद्वाज ने कहा, “अगर यह पैसा किसी संस्था का था, तो उस संस्था का नाम कार्ड पर क्यों नहीं लिखा गया? कार्ड पर केवल भाजपा का नाम और नेताओं की तस्वीरें क्यों हैं?” आगे उन्होंने कहा कि अगर कोई संस्था यह पैसा बांट रही है, तो उसका स्रोत क्या है और वह इतने बड़े पैमाने पर कैश कैसे बांट रही है, इसकी जांच होनी चाहिए.”

प्रवेश वर्मा ने क्या कहा था, जानिए?

आम आदमी पार्टी के नेताओं के आरोप पर बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने कहा था, "कल मैंने अरविंद केजरीवाल का ट्वीट देखा और आज दिल्ली के अस्थायी सीएम की प्रेस कॉन्फ्रेंस सुनी. आप सांसद संजय सिंह भी मेरे घर के आसपास घूम रहे हैं. राष्ट्रीय स्वाभिमान संस्थान की शुरुआत मेरे पिताजी ने करीब 25 साल पहले की थी. आज मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि आतिशी जी और केजरीवाल जी हमारे काम की सराहना कर रहे हैं. मैं यहां महिलाओं की वो दुर्दशा देख रहा हूं, जो केजरीवाल जी पिछले 11 सालों में नहीं देख पाए. जब मैं उनसे मिला तो उन्होंने मुझे बताया कि न तो उनके पास पेंशन है, न ही उनके पास राशन कार्ड है, न ही नौकरी है, दवा की कोई सुविधा नहीं है. मैंने तय किया कि हर महीने अपने संगठन की तरफ से हम एक योजना बनाएंगे और हर महीने उनकी मदद करेंगे. मुझे एक बात की खुशी है कि कम से कम मैं यहां शराब नहीं बांट रहा हूं, जो दिल्ली के मुख्यमंत्री पूरी दिल्ली में बांट रहे थे."

यह है पूरा मामला: दिल्ली की सीएम आतिशी आज सुबह प्रवेश वर्मा पर आरोप लगाते हुए कहीं, "अरविंद केजरीवाल जिस नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ते हैं, वहां बीजेपी लोगों के वोटर कार्ड चेक करके पैसे बांट रही है. आज प्रवेश वर्मा अपने सरकारी आवास पर पैसे बांटते पकड़े गए, जो उन्हें सांसद होने के नाते मिले थे. नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों की झुग्गियों से महिलाओं को वहां बुलाया गया और उन्हें एक लिफाफे में 1100 रुपये दिए गए. मैं चुनाव आयोग से कहना चाहती हूं कि ईडी और दिल्ली पुलिस से प्रवेश वर्मा के सरकारी आवास पर छापा मरवाएं और उन्हें अभी गिरफ्तार करवाएं. बीजेपी हारा हुआ चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है. हम इसकी आधिकारिक शिकायत पुलिस और चुनाव आयोग से करेंगे. जिस पर्चे में पैसे बांटे जा रहे हैं, उस पर पीएम मोदी और जेपी नड्डा की तस्वीरें भी हैं."

ये भी पढ़ें:

  1. प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल और सीएम आतिशी की आरोपों पर दी सफाई, कहा- मैं अब रुकने वाला नहीं हूं
  2. दिल्ली चुनाव से पहले AAP को लगा बड़ा झटका, पार्षद प्रियंका गौतम अपने समर्थकों के साथ BJP में हुईं शामिल
  3. योजना विवाद पर दिल्ली CM बोलीं, बीजेपी के इशारे पर छपे नोटिस, केजरीवाल ने किया आतिशी की गिरफ्तारी का दावा
  4. देवेंद्र यादव का हमला- केजरीवाल ने जनता को धोखा दिया; 'महिला सम्मान योजना' एक चुनावी स्टंट'

नई दिल्ली: आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में सियासी पारा चरम पर है. आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच जुबानी जंग काफी तेज हो गई है. इसी बीच आम आदमी पार्टी (आप) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि भाजपा के नेता वोट के लिए पैसा बांटते हुए रंगे हाथों पकड़े गए हैं. पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान AAP के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भाजपा नेता प्रवेश वर्मा पर झुग्गी बस्तियों की महिलाओं को नकद राशि देने का आरोप लगाया है.

भारद्वाज ने कहा, “खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहने वाली भाजपा आज दिल्ली के चुनाव में आम आदमी पार्टी के सामने घुटने टेक चुकी है. प्रवेश वर्मा ने अपने सरकारी आवास पर गरीब महिलाओं को बुलाकर 11-11 सौ रुपए के लिफाफे बांटे. यह घटना भाजपा की हताशा को दर्शाती है.''

भाजपा चुनाव से पहले ही मान चुकी हार: सौरभ भारद्वाज ने मीडिया को बताया कि प्रवेश वर्मा के आवास पर महिलाओं को पैसे के साथ कार्ड भी दिए गए, जिन पर प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की तस्वीरें थी. उन्होंने कहा, “पैसों के साथ बांटे जा रहे कार्ड पर भाजपा के अलावा किसी अन्य संस्था का नाम नहीं लिखा है. यह स्पष्ट करता है कि पैसा भाजपा की ओर से ही बांटा जा रहा था. भाजपा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही हार मान चुकी है. प्रवेश वर्मा ने अपने पिता द्वारा कमाई गई इज्जत को मिट्टी में मिला दिया. भाजपा का यह कदम दिल्ली की जनता के सामने असली सच्चाई को उजागर करता है.”

पुलिस की भूमिका पर सवाल: सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा;''पैसा बांटने की खबर सामने आने के बाद पुलिस को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए थी. उन्हें मौके पर छापा मारकर जांच करनी चाहिए थी कि यह पैसा कहां से आया और कितने लोगों को दिया गया. लेकिन इसके बजाय पुलिस ने प्रवेश वर्मा को सुरक्षा प्रदान की और उनके आवास के चारों ओर बैरिकेडिंग कर दी.''

दिल्ली की जनता को संदेश: भारद्वाज ने कहा कि यह घटना दिल्ली की जनता के लिए आंखें खोलने वाली है. उन्होंने कहा, “यह साफ हो गया है कि भाजपा दिल्ली में बुरी तरह हार रही है. यही वजह है कि वह गरीब महिलाओं को पैसे बांटकर वोट खरीदने की कोशिश कर रही है, लेकिन दिल्ली की जनता भाजपा के इस षड्यंत्र को समझ चुकी है और उसे करारा जवाब देगी.'' AAP नेता ने प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से सवाल किया कि क्या वे इस घटना की जिम्मेदारी लेंगे. उन्होंने मांग की कि इस मामले की गहन जांच होनी चाहिए.

''मैं अभी अपनी नई दिल्ली विधान सभा क्षेत्र के कई इलाकों से आ रहा हूँ. हर जगह लोगों ने बताया कि ये लोग खुले आम वोट ख़रीद रहे हैं. एक वोट के 1100 दे रहे हैं। लोगों ने कहा कि लोग इनसे पैसे ले लेंगे लेकिन इन्हें वोट नहीं देंगे.''- अरविंद केजरीवाल, AAP प्रमुख

प्रवेश वर्मा के बयान को बताया झूठा: प्रवेश वर्मा ने इस घटना पर सफाई देते हुए दावा किया कि पैसा किसी संस्था द्वारा बांटा जा रहा था. इस पर सौरभ भारद्वाज ने कहा, “अगर यह पैसा किसी संस्था का था, तो उस संस्था का नाम कार्ड पर क्यों नहीं लिखा गया? कार्ड पर केवल भाजपा का नाम और नेताओं की तस्वीरें क्यों हैं?” आगे उन्होंने कहा कि अगर कोई संस्था यह पैसा बांट रही है, तो उसका स्रोत क्या है और वह इतने बड़े पैमाने पर कैश कैसे बांट रही है, इसकी जांच होनी चाहिए.”

प्रवेश वर्मा ने क्या कहा था, जानिए?

आम आदमी पार्टी के नेताओं के आरोप पर बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने कहा था, "कल मैंने अरविंद केजरीवाल का ट्वीट देखा और आज दिल्ली के अस्थायी सीएम की प्रेस कॉन्फ्रेंस सुनी. आप सांसद संजय सिंह भी मेरे घर के आसपास घूम रहे हैं. राष्ट्रीय स्वाभिमान संस्थान की शुरुआत मेरे पिताजी ने करीब 25 साल पहले की थी. आज मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि आतिशी जी और केजरीवाल जी हमारे काम की सराहना कर रहे हैं. मैं यहां महिलाओं की वो दुर्दशा देख रहा हूं, जो केजरीवाल जी पिछले 11 सालों में नहीं देख पाए. जब मैं उनसे मिला तो उन्होंने मुझे बताया कि न तो उनके पास पेंशन है, न ही उनके पास राशन कार्ड है, न ही नौकरी है, दवा की कोई सुविधा नहीं है. मैंने तय किया कि हर महीने अपने संगठन की तरफ से हम एक योजना बनाएंगे और हर महीने उनकी मदद करेंगे. मुझे एक बात की खुशी है कि कम से कम मैं यहां शराब नहीं बांट रहा हूं, जो दिल्ली के मुख्यमंत्री पूरी दिल्ली में बांट रहे थे."

यह है पूरा मामला: दिल्ली की सीएम आतिशी आज सुबह प्रवेश वर्मा पर आरोप लगाते हुए कहीं, "अरविंद केजरीवाल जिस नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ते हैं, वहां बीजेपी लोगों के वोटर कार्ड चेक करके पैसे बांट रही है. आज प्रवेश वर्मा अपने सरकारी आवास पर पैसे बांटते पकड़े गए, जो उन्हें सांसद होने के नाते मिले थे. नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों की झुग्गियों से महिलाओं को वहां बुलाया गया और उन्हें एक लिफाफे में 1100 रुपये दिए गए. मैं चुनाव आयोग से कहना चाहती हूं कि ईडी और दिल्ली पुलिस से प्रवेश वर्मा के सरकारी आवास पर छापा मरवाएं और उन्हें अभी गिरफ्तार करवाएं. बीजेपी हारा हुआ चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है. हम इसकी आधिकारिक शिकायत पुलिस और चुनाव आयोग से करेंगे. जिस पर्चे में पैसे बांटे जा रहे हैं, उस पर पीएम मोदी और जेपी नड्डा की तस्वीरें भी हैं."

ये भी पढ़ें:

  1. प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल और सीएम आतिशी की आरोपों पर दी सफाई, कहा- मैं अब रुकने वाला नहीं हूं
  2. दिल्ली चुनाव से पहले AAP को लगा बड़ा झटका, पार्षद प्रियंका गौतम अपने समर्थकों के साथ BJP में हुईं शामिल
  3. योजना विवाद पर दिल्ली CM बोलीं, बीजेपी के इशारे पर छपे नोटिस, केजरीवाल ने किया आतिशी की गिरफ्तारी का दावा
  4. देवेंद्र यादव का हमला- केजरीवाल ने जनता को धोखा दिया; 'महिला सम्मान योजना' एक चुनावी स्टंट'
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.