भोपाल: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है. इसमें शामिल होने के लिए देश और विदेश से करोड़ों लोगों के पहुंचने की संभावना है. इसको लेकर उत्तर प्रदेश सरकार करीब एक साल से तैयारी कर रही थी. अब ये तैयारियां अंतिम चरण में हैं.
बता दें कि, मध्यप्रदेश के उज्जैन में भी प्रयागराज के 3 साल बाद यानि साल 2028 में महाकुंभ का आयोजन होना है. ऐसे में मध्यप्रदेश सरकार के अधिकारी महाकुंभ में भीड़ और यातायात प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, टेंट सिटी व अन्य तैयारियों का मुआयना करने प्रयागराज जाएंगे. जिससे उज्जैन महाकुंभ के दौरान व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके.
प्रयागराज के सीमावर्ती क्षेत्रों का भी करेंगे मुआयना
नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि, ''प्रयागराज महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से 28 फरवरी तक किया जा रहा है. इसमें करोड़ों लोगों के पहुंचने की संभावना है. ऐसे में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारी प्रयागराज में मेला स्थल के साथ सीमावर्ती इलाकों का निरीक्षण भी करेंगे. जिससे समझा जा सके, कि मेले स्थल के साथ मार्गों में यातायात और भीड़ प्रबंधन किस तरह किया जा सकता है.''
अधिकारियों ने बताया कि, ''हमें सिर्फ मेला स्थल की व्यवस्थाओं को नहीं देखना, बल्कि हमें महाकुंभ के कारण प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में होने वाले अन्य कारणों की पड़ताल करना भी है. जिससे समस्या को खत्म कर महाकुंभ का आयोजन धूमधाम से किया जा सके.''
भीड़ प्रबंधन, स्वास्थ्य की स्थितियों पर अध्ययन
अधिकारियों का कहना है कि, प्रयागराज महाकुंभ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. ऐसे में यहां कड़ी सुरक्षा के साथ आधारभूत संरचनाओं का विकसित करना पड़ता है. यही समझने के लिए मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन, लोक निर्माण, विभाग और यातायात पुलिस समेत अन्य विभाग के अधिकारियों को प्रयागराज भेजा जाएगा. जहां ये अधिकारी मेला क्षेत्र में पैदल एवं वाहन यातायात, आवश्यक सेवाएं और अन्य व्यवस्थाओं का मुआयना करेंगे. साथ ही मेला क्षेत्र के बाहर प्रयागराज की मुख्य सड़कों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैन्ड इत्यादि में भीड़ प्रबंधन की व्यवस्था को देखेंगे. वहीं, मेला क्षेत्र के अंतर्गत अग्निशमन, डूबने और स्वास्थ्य संबंधी जोखिम की संभावित स्थितियों पर की गई तैयारियों का अध्ययन भी करेंगे.
- सिंहस्थ 2028 की तैयारियां होगी चकाचक, प्रयागराज महाकुंभ की तकनीक उज्जैन में होगी अप्लाई
- कुंभ में जाने के लिए कर लें तैयारी, मध्य प्रदेश से चलने वाली है महाकुंभ स्पेशल ट्रेन
- महाकुंभ 2025 में जाने की है तैयारी तो फटाफट इन स्टेशनों से कर लें बुकिंग
महाकुंभ में डिजिटल तकनीकी और एआई का प्रयोग
नगरीय प्रशासन विभाग के आयुक्त भरत यादव ने बताया कि, ''प्रयागराज में भीड़ प्रबंधन और अन्य व्यवस्थाओं के लिए डिजिटल तकनीकी के साथ एआई का प्रयोग किया जा रहा है. इसके लिए मेला स्थल पर कैमरे, डिजिटल कम्यूनिकेशन, चैट बोर्ड, इंग्रेटेड कंट्रोल और एआई तकनीकी से निगरानी की जा रही है. मध्यप्रदेश से जाने वाला दल प्रयागराज महाकुंभ को सफल बनाने वाले कारकों को चिंहित कर, उसका इस्तेमाल उज्जैन महाकुंभ में करेगा.''