ETV Bharat / bharat

चंबल की बेटी ने लगाई वर्ल्ड कप की छलांग, भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम में ग्वालियर की वैष्णवी - GWALIOR GIRL IN UNDER19 WC 2025

जल्द ही मलेशिया में अंडर 19 वूमन क्रिकेट वर्ल्ड कप आयोजित होने जा रहा है, जिसमें ग्वालियर की वैष्णवी शर्मा का भी चयन हुआ है. उनके चयन पर पूरे परिवार में खुशी की लहर है. देखें ग्वालियर से पीयूष श्रीवास्तव की रिपोर्ट.

GWALIOR GIRL IN UNDER19 WC 2025
अंडर-नाइंटीन भारतीय महिला क्रिकेट टीम में ग्वालियर की वैष्णवी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 25, 2024, 8:17 AM IST

Updated : Dec 25, 2024, 9:10 AM IST

ग्वालियर : जंग का मैदान हो या खेल का, चंबल की बेटियां किसी से कम नहीं हैं क्योंकि चंबल की बदलती सूरत में अब बेटियां चार चांद लगा रही हैं. खेल जगत में ग्वालियर चंबल अंचल का फिर मान बढ़ा है और इसका श्रेय जाता है ग्वालियर की बेटी वैष्णवी शर्मा को. वैष्णवी मलेशिया में आयोजित होने वाले अंडर 19 वूमन क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में भारत की ओर से खेलेंगी. उनके भारतीय अंडर-19 वुमन्स क्रिकेट टीम में सिलेक्शन की खबर आने के बाद से परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है. इस खुशी को वैष्णवी के परिवार ने ईटीवी भारत से बातचीत में साझा किया.

चार साल की उम्र से खेल रहीं वैष्णवी शर्मा

चार साल की उम्र से क्रिकेट खेल रहीं वैष्णवी शर्मा के सिलेक्शन की खबर आने के बाद से ही उनके परिवार में खुशी का माहौल है क्योंकि इस मुकाम पर वैष्णवी को पहुंचाने में उनके माता पिता का बहुत बड़ा हाथ है. जिस चंबल में बेटियां कभी घर से नहीं निकल पाती थीं, उस क्षेत्र में अपनी बेटी को खेल जगत में आगे बढ़ाने में जो सपोर्ट उन्हें माता पिता से मिला है, वह यहां के लोगों के लिए एक मिसाल है.

तीन जनवरी को कैम्प में शामिल होंगी वैष्णवी (Etv Bharat)

'इस पल को बयां करना मुश्किल'

वैष्णवी की मां आशालता शर्मा गृहणी हैं और हर मां की तरह उन्होंने भी अपनी बेटी का हर मोड़ पर साथ दिया. ETV भारत से बातचीत करते हुए आशालता शर्मा ने बताया, '' इस बात की बहुत खुशी है कि बेटी ने हमारा नाम रोशन किया है. जब वैष्णवी के भारतीय क्रिकेट टीम में वर्ल्ड कप के लिए सिलेक्शन की खबर आई तो उस पल और खुशी को बयां करना बहुत मुश्किल था. हम दोनों ने ही उसे हमेशा प्रोत्साहित किया है कि वे खेलकर आगे बढ़ें. हमने हर कदम पर उसका साथ दिया है और हम यह चाहते हैं कि आने वाले समय में भी जो बेटियां खेल में आगे बढ़ना चाहती हैं, उनके परिवार उनका साथ दें और उन्हें आगे बढ़ाने में अपना समर्थन दिखाएं.''

बचपन में ही पिता ने देख लिया था भविष्य

वैष्णवी के पिता डॉ. नयन शर्मा ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय में एस्ट्रोलॉजर हैं और बीते 17 वर्षों से ज्योतिष पढ़ा रहे हैं. डॉ नयन शर्मा ने बातचीत में बताया, '' जब बेटी की कुंडली बचपन में देखी थी तो चार साल की उम्र में ही उसे क्रिकेट की ओर बढ़ा दिया था. वह उस समय से ही ग्वालियर तानसेन क्रिकेट अकेडमी की ओर से खेल रही थी.''

Vaishnavi sharma cricketer story
बचपन से क्रिकेट खेल रहीं वैष्णी को मिल चुके कई सम्मान (Etv Bharat)

मध्यप्रदेश टीम में कर चुकी कप्तानी

खेल के प्रति लगन ऐसी कि वैष्णवी शर्मा मध्यप्रदेश की अंडर-नाइंटीन महिला क्रिकेट टीम मे कप्तान रह चुकी हैं. पिछले साल वे अंडर-19 इंडिया-ए में भी खेल चुकी हैं और इस साल भी इंडिया-बी टीम में खेलीं. और अब वैष्णवी शर्मा मलेशिया में वूमन वर्ल्ड कप अंडर 19 में भारत के लिए खेलने जा रही हैं.

Vaishnavi sharma with jyotiradtiya scindia
केंद्रीय मंत्री सिंधिया के साथ वैष्णवी (Etv Bharat)

तीन जनवरी को कैम्प में शामिल होंगी वैष्णवी

वैष्णवी के पिता डॉक्टर नयन शर्मा ने बताया कि उन्हें सुबह सुबह वैष्णवी ने यह खुशखबरी दी. उसने बताया कि उसका चयन क्रिकेट वर्ल्ड कप अंडर-नाइंटीन टीम घोषित टीम में हुआ है और लिस्ट में नाम आ चुका है. उन्होंने बताया कि आने वाली तीन जनवरी को वर्ल्ड कप के लिए कैंप लग रहे हैं और 14 जनवरी को मलेशिया में वूमेन क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत है, जिसके लिए वह 2 जनवरी को यहां से रवाना होगी.

Cricketer vaishnavi sharma family
वैष्णवी के वर्ल्ड कप टीम में सिलेक्शन से परिवार में खुशी की लहर (Etv Bharat)

बेहतरीन अलराउंडर हैं वैष्णवी

किसी भी खिलाड़ी को बेहतर बनाने में अहम भूमिका प्रशिक्षक की होती है और बचपन से धूल के मैदान से भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनाने तक का यह मार्गदर्शन वैष्णवी शर्मा को भी मिला. उनके पीछे उनके स्थानीय प्रशिक्षक लवलेश चौधरी हैं. कोच लवकेश ने बताया, '' वैष्णवी एक होनहार स्टूडेंट के साथ ही बेहतरीन खिलाड़ी हैं. उसके खेल को देखकर मैंने उनके पिता से बात की और क्रिकेट की तरफ रुझान बढ़ाया, जिसका परिणाम आज आप सभी के सामने है. वह क्रिकेट में बेहतरीन लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं और ऑलराउंडर प्लेयर हैं. अंडर-19 डॉमेस्टिक क्रिकेट में वे हाईएस्ट विकेट टेकर रही हैं. हमें उसपर गर्व है.''

यह भी देखें-

ग्वालियर : जंग का मैदान हो या खेल का, चंबल की बेटियां किसी से कम नहीं हैं क्योंकि चंबल की बदलती सूरत में अब बेटियां चार चांद लगा रही हैं. खेल जगत में ग्वालियर चंबल अंचल का फिर मान बढ़ा है और इसका श्रेय जाता है ग्वालियर की बेटी वैष्णवी शर्मा को. वैष्णवी मलेशिया में आयोजित होने वाले अंडर 19 वूमन क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में भारत की ओर से खेलेंगी. उनके भारतीय अंडर-19 वुमन्स क्रिकेट टीम में सिलेक्शन की खबर आने के बाद से परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है. इस खुशी को वैष्णवी के परिवार ने ईटीवी भारत से बातचीत में साझा किया.

चार साल की उम्र से खेल रहीं वैष्णवी शर्मा

चार साल की उम्र से क्रिकेट खेल रहीं वैष्णवी शर्मा के सिलेक्शन की खबर आने के बाद से ही उनके परिवार में खुशी का माहौल है क्योंकि इस मुकाम पर वैष्णवी को पहुंचाने में उनके माता पिता का बहुत बड़ा हाथ है. जिस चंबल में बेटियां कभी घर से नहीं निकल पाती थीं, उस क्षेत्र में अपनी बेटी को खेल जगत में आगे बढ़ाने में जो सपोर्ट उन्हें माता पिता से मिला है, वह यहां के लोगों के लिए एक मिसाल है.

तीन जनवरी को कैम्प में शामिल होंगी वैष्णवी (Etv Bharat)

'इस पल को बयां करना मुश्किल'

वैष्णवी की मां आशालता शर्मा गृहणी हैं और हर मां की तरह उन्होंने भी अपनी बेटी का हर मोड़ पर साथ दिया. ETV भारत से बातचीत करते हुए आशालता शर्मा ने बताया, '' इस बात की बहुत खुशी है कि बेटी ने हमारा नाम रोशन किया है. जब वैष्णवी के भारतीय क्रिकेट टीम में वर्ल्ड कप के लिए सिलेक्शन की खबर आई तो उस पल और खुशी को बयां करना बहुत मुश्किल था. हम दोनों ने ही उसे हमेशा प्रोत्साहित किया है कि वे खेलकर आगे बढ़ें. हमने हर कदम पर उसका साथ दिया है और हम यह चाहते हैं कि आने वाले समय में भी जो बेटियां खेल में आगे बढ़ना चाहती हैं, उनके परिवार उनका साथ दें और उन्हें आगे बढ़ाने में अपना समर्थन दिखाएं.''

बचपन में ही पिता ने देख लिया था भविष्य

वैष्णवी के पिता डॉ. नयन शर्मा ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय में एस्ट्रोलॉजर हैं और बीते 17 वर्षों से ज्योतिष पढ़ा रहे हैं. डॉ नयन शर्मा ने बातचीत में बताया, '' जब बेटी की कुंडली बचपन में देखी थी तो चार साल की उम्र में ही उसे क्रिकेट की ओर बढ़ा दिया था. वह उस समय से ही ग्वालियर तानसेन क्रिकेट अकेडमी की ओर से खेल रही थी.''

Vaishnavi sharma cricketer story
बचपन से क्रिकेट खेल रहीं वैष्णी को मिल चुके कई सम्मान (Etv Bharat)

मध्यप्रदेश टीम में कर चुकी कप्तानी

खेल के प्रति लगन ऐसी कि वैष्णवी शर्मा मध्यप्रदेश की अंडर-नाइंटीन महिला क्रिकेट टीम मे कप्तान रह चुकी हैं. पिछले साल वे अंडर-19 इंडिया-ए में भी खेल चुकी हैं और इस साल भी इंडिया-बी टीम में खेलीं. और अब वैष्णवी शर्मा मलेशिया में वूमन वर्ल्ड कप अंडर 19 में भारत के लिए खेलने जा रही हैं.

Vaishnavi sharma with jyotiradtiya scindia
केंद्रीय मंत्री सिंधिया के साथ वैष्णवी (Etv Bharat)

तीन जनवरी को कैम्प में शामिल होंगी वैष्णवी

वैष्णवी के पिता डॉक्टर नयन शर्मा ने बताया कि उन्हें सुबह सुबह वैष्णवी ने यह खुशखबरी दी. उसने बताया कि उसका चयन क्रिकेट वर्ल्ड कप अंडर-नाइंटीन टीम घोषित टीम में हुआ है और लिस्ट में नाम आ चुका है. उन्होंने बताया कि आने वाली तीन जनवरी को वर्ल्ड कप के लिए कैंप लग रहे हैं और 14 जनवरी को मलेशिया में वूमेन क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत है, जिसके लिए वह 2 जनवरी को यहां से रवाना होगी.

Cricketer vaishnavi sharma family
वैष्णवी के वर्ल्ड कप टीम में सिलेक्शन से परिवार में खुशी की लहर (Etv Bharat)

बेहतरीन अलराउंडर हैं वैष्णवी

किसी भी खिलाड़ी को बेहतर बनाने में अहम भूमिका प्रशिक्षक की होती है और बचपन से धूल के मैदान से भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनाने तक का यह मार्गदर्शन वैष्णवी शर्मा को भी मिला. उनके पीछे उनके स्थानीय प्रशिक्षक लवलेश चौधरी हैं. कोच लवकेश ने बताया, '' वैष्णवी एक होनहार स्टूडेंट के साथ ही बेहतरीन खिलाड़ी हैं. उसके खेल को देखकर मैंने उनके पिता से बात की और क्रिकेट की तरफ रुझान बढ़ाया, जिसका परिणाम आज आप सभी के सामने है. वह क्रिकेट में बेहतरीन लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं और ऑलराउंडर प्लेयर हैं. अंडर-19 डॉमेस्टिक क्रिकेट में वे हाईएस्ट विकेट टेकर रही हैं. हमें उसपर गर्व है.''

यह भी देखें-

Last Updated : Dec 25, 2024, 9:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.