ETV Bharat / state

बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे सिंगर बी प्राक, बोले- मन शांति और ऊर्जा से भर गया - B PRAAK IN MAHAKAL TEMPLE

मशहूर सिंगर बी प्राक बुधवार अल सुबह उज्जैन पहुंचे. इस दौरान वे भस्म आरती में शामिल हुए और धोती कुर्ता पहने नजर आए.

b praak IN mahakal temple
महाकालेश्वर मंदिर में बी प्राक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 12 hours ago

उज्जैन: बाबा महाकालेश्वर मंदिर में रोजाना बड़ी संख्या में फिल्मी कलाकार और सिंगर दर्शन करने के लिए आते हैं. बुधवार को देश के मशहूर गायक और संगीतकार बी प्राक भी अपनी टीम के साथ भस्म आरती में पहुंचे. केसरी फिल्म के मशहूर गीत "तेरी मिट्टी" के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त बी प्राक ने नंदी हॉल में बैठकर भगवान महाकाल का दर्शन किया. बी प्राक इस दौरान भगवान शिव की भक्ति में लीन होकर आरती का आनंद लेते नजर आए. बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद बी प्राक मंगलनाथ मंदिर पहुंचे और भगवान मंगलनाथ का भात पूजन किया.

'महाकाल के दर्शन एक अलौकिक अनुभव'

भस्म आरती करने के बाद मंदिर में अद्भुत व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए बी प्राक ने कहा, " महाकाल के दर्शन एक अलौकिक अनुभव हैं, जिसे शब्दों में बयान करना मुश्किल है. मैं सभी से आग्रह करता हूं कि महाकाल की भस्म आरती में कम से कम एक बार अवश्य शामिल हों. महाकाल की आराधना से मेरा मन पूर्णतः शांति और ऊर्जा से भर गया. यह यात्रा मेरी स्मृतियों में सदा के लिए बसेगी."

बी प्राक बोले- महाकाल के दर्शन से मन शांति और ऊर्जा से भर गया (ETV Bharat)

मंगलनाथ में किया भात पूजन

बी प्राक भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के बाद मंगलनाथ मंदिर पहुंचे. यहां पर भगवान मंगलनाथ का अभिषेक कर उनका भात पूजन किया. मान्यता है कि मंगलनाथ मंदिर में मंगल दोष व अंगारक दोष से शांति मिलती है. मंगल के बुरे प्रभाव से बचने के लिए भी लोग यहां भगवान मंगलनाथ का भात पूजन करते हैं. यहां पंडित विपिन शर्मा ने बी प्राक का भात पूजन संपन्न कराया.

भक्ति मार्ग पर अग्रसर हैं बी प्राक

गौरतलब है कि मशहूर पंजाबी व हिंदी सिंगर बी-प्राक लगातार देव स्थलों के दर्शन कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने लंबा समय वृंदावन में संत-महात्माओं के साथ गुजारा और अपने गीतों से अलग हटकर भजन व भक्ति गीत गाए.

उज्जैन: बाबा महाकालेश्वर मंदिर में रोजाना बड़ी संख्या में फिल्मी कलाकार और सिंगर दर्शन करने के लिए आते हैं. बुधवार को देश के मशहूर गायक और संगीतकार बी प्राक भी अपनी टीम के साथ भस्म आरती में पहुंचे. केसरी फिल्म के मशहूर गीत "तेरी मिट्टी" के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त बी प्राक ने नंदी हॉल में बैठकर भगवान महाकाल का दर्शन किया. बी प्राक इस दौरान भगवान शिव की भक्ति में लीन होकर आरती का आनंद लेते नजर आए. बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद बी प्राक मंगलनाथ मंदिर पहुंचे और भगवान मंगलनाथ का भात पूजन किया.

'महाकाल के दर्शन एक अलौकिक अनुभव'

भस्म आरती करने के बाद मंदिर में अद्भुत व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए बी प्राक ने कहा, " महाकाल के दर्शन एक अलौकिक अनुभव हैं, जिसे शब्दों में बयान करना मुश्किल है. मैं सभी से आग्रह करता हूं कि महाकाल की भस्म आरती में कम से कम एक बार अवश्य शामिल हों. महाकाल की आराधना से मेरा मन पूर्णतः शांति और ऊर्जा से भर गया. यह यात्रा मेरी स्मृतियों में सदा के लिए बसेगी."

बी प्राक बोले- महाकाल के दर्शन से मन शांति और ऊर्जा से भर गया (ETV Bharat)

मंगलनाथ में किया भात पूजन

बी प्राक भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के बाद मंगलनाथ मंदिर पहुंचे. यहां पर भगवान मंगलनाथ का अभिषेक कर उनका भात पूजन किया. मान्यता है कि मंगलनाथ मंदिर में मंगल दोष व अंगारक दोष से शांति मिलती है. मंगल के बुरे प्रभाव से बचने के लिए भी लोग यहां भगवान मंगलनाथ का भात पूजन करते हैं. यहां पंडित विपिन शर्मा ने बी प्राक का भात पूजन संपन्न कराया.

भक्ति मार्ग पर अग्रसर हैं बी प्राक

गौरतलब है कि मशहूर पंजाबी व हिंदी सिंगर बी-प्राक लगातार देव स्थलों के दर्शन कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने लंबा समय वृंदावन में संत-महात्माओं के साथ गुजारा और अपने गीतों से अलग हटकर भजन व भक्ति गीत गाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.