प्रदेश की पॉलिटिक्स में क्रिकेट वाली केमिस्ट्री, भविष्य में यह जोड़ी नए रूप में आ सकती है सामने - indore mpca meeting
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव में कैलाश विजयवर्गीय और ज्योतिरादित्य सिंधिया भले अलग अलग टीम में रहे हों लेकिन सिंधिया के भाजपा में आने के बाद अब कैलाश विजयवर्गीय के साथ उनकी एक अलग केमिस्ट्री नजर आ रही है. ऐसा ही नजारा मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के रणजी ट्रॉफी अवार्ड समारोह में नजर आया. जब एसोसिएशन के मंच पर बैठे सिंधिया को आयोजन में सामने वाली पंक्ति में कैलाश विजयवर्गीय नजर आए तो मंच से उठकर वे सीधे कैलाश विजयवर्गीय को मंच पर लाने के लिए पहुंचे. इसके बाद उन्होंने कैलाश विजयवर्गीय का हाथ पकड़कर मंच पर चलने को कहा. इस दौरान विजयवर्गीय ने एसोसिएशन का मंच होने के कारण इनकार करना चाहा, लेकिन वे ज्योतिरादित्य सिंधिया के अनुरोध को टालने में असमर्थ दिखे. इसके बाद उन्होंने कैलाश विजयवर्गीय को मंच पर ले जाकर स्थान दिया. कैलाश विजयवर्गीय ने इशारों इशारों में पूछा ठीक है. तो सिंधिया ने सहमति जताई. कुछ ही सेकेंड के इस वीडियो के अब कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. राजनीतिक जानकार यह मान रहे हैं कि, भविष्य में यह जोड़ी नए रूप में सामने आ सकती है. हालांकि इस मुद्दे पर ना तो कैलाश कुछ बोलने को तैयार हैं ना ही सिंधिया.
Last Updated : Sep 4, 2022, 7:00 AM IST