Indore Crime News: बीच सड़क पर बदमाश ने लहराई तलवार, रहवासियों ने बनाया वीडियो, पुलिस कार्रवाई में जुटी - इंदौर मामूली बात को लेकर विवाद
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। नंदलालपुरा सब्जी मंडी से एक मामला सामने आया है, जहां छोटी सी बात पर एक बदमाश ने तलवार निकाल ली. बताया जा रहा है कि सड़क पर सब्जी के कैरेट रखने के दौरान गाड़ी खड़ी करने की बात को लेकर शुरू हुए विवाद पर बदमाश ने तलवार निकाल ली. बदमाश खुलेआम तलवार लहराते हुए सब्जी विक्रेता आकाश राजपूत को धमकी देता नजर आया. इस दौरान किसी ने पूरे मामले का वीडियो बना लिया. पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर बदमाश की तलाश शुरू कर दी है. एम.जी.रोड़ थाना प्रभारी संतोष यादव ने बताया कि ये घटनाक्रम शुक्रवार सुबह का है. (Indore miscreant waved sword) (Indore conflicts News)