चलती कार में लगी आग, देखते ही देखते आग का गोला बनी कार - GWALIOR FIRE IN MOVING CAR
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17-02-2025/640-480-23561984-thumbnail-16x9-ss.jpg)
![ETV Bharat Madhya Pradesh Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/madhyapradesh-1716535958.jpeg)
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Feb 17, 2025, 7:14 PM IST
ग्वालियर: सोमवार की दोपहर झांसी रोड थाना क्षेत्र के माधव नगर गेट के सामने एक चलती कार में आग लग गई. कार चला रहा ड्राइवर अचानक हुई इस आगजनी से घबरा गया और कार से कूद कर भाग गया. जिससे वह बाल-बाल बच गया. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी कंट्रोल रूम को दी. जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई. ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुधाकर तोमर ने बताया कि "आग कैसे लगी इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. चालक के अनुसार ड्राइवर सीट के सामने स्टेयरिंग से आग शुरू हुई थी. जिसके बाद देखते ही देखते पूरा कार आग के गोले में तब्दील हो गया. हालांकि कार में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है."