इंदौर: शहर में मादक पदार्थ की सप्लाई करने वाली एक महिला और उसके 3 साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये चारों किसी को ड्रग्स सप्लाई करने जा रहे थे. इसी दौरान सूचना मिलने पर पुलिस ने घेरकर दबोच लिया. सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. महिला और उसके साथियों से ड्रग्स बरामद किया गया है.
महिला और युवक को साथ में पकड़ा
इंदौर में ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले और उनका सेवन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन के पास से एक युवक और एक महिला को पकड़ा. जिनके पास से 65 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की गई है. महिला सीहोर के रहने वाली है. इसके खिलाफ पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं. महिला के साथ पकड़ा गया युवक अनवर देवास का रहने वाला है.
- उज्जैन पुलिस ने पकड़ी 1 करोड़ से अधिक की ड्रग्स, राजस्थान से जुड़ा था तस्करी का नेटवर्क
- मंदसौर में संतरे के बगीचे में चल रहा था करोड़ों का काला कारोबार, सेटअप देख अधिकारियों के उड़े होश
बाइक सवार को एमडी ड्रग्स के साथ पकड़ा
इसके अलावा पुलिस ने दूसरी कार्रवाई धार रोड पर की. यहां एक बाइक सवार युवक को पकड़ा, जिसके पास से तलाशी लेने पर 15 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद किया गया है. मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. वहीं पुलिस ने तीसरी कार्रवाई करते हुए पोलो ग्राउंड क्षेत्र से बाइक सवार युवक के पास से 20 ग्राम ब्राउन शुगर भी बरामद किया. बदमाश ने अपना नाम अमन जूनवाल बताया. उसके खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. कुल मिलाकर तीनों जगह पर पुलिस ने 80 ग्राम मादक पदार्थ बरामद किया है. इस मामले में एडीसीपी राजेश दण्डोतिया ने कहा "आरोपियों से पूछताछ की जा रही है."