इंदौर: इंदौर में लगातार सायबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. अब एक लेडी टीचर को मेट्रोमोनियल साइट की मदद से युवक ने ठग लिया. युवक ने खुद को नेवी का अफसर बताया तो महिला शिक्षक उससे प्रभावित हो गई. युवक ने अलग-अलग तरह की मेडिकल इमरजेंसी बताकर महिला से मोटी रकम ठग ली. जब टीचर को ठगी का अहसास हुआ तो शिकायत पुलिस से की. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
खुद और परिजनों की बीमारी के नाम पर रुपये ऐंठे
इंदौर क्राइम ब्रांच को इंदौर में ही रहने वाली एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाली शिक्षिका ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत की. एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया "मेट्रोमोनियल साइट पर महिला ने अपनी प्रोफाइल बनाई थी. इसी दौरान जितेंद्र नामक युवक का मैसेज आया और बातचीत होने लगी. जितेंद्र ने खुद को नेवी में अधिकारी बताया. साथ ही यूक्रेन और रूस वार में ट्रेनिंग के लिए रूस जाने का भी बोला. इस दौरान कभी भाई की बीमारी तो कभी खुद की बीमारी के नाम पर उसने महिला शिक्षिका से तकरीबन 30 लाख रुपए ठग लिए."
- इन्वेस्टमेंट के नाम पर बिजनेसमैन से करोड़ों की ठगी, 2 ठग नागपुर से गिरफ्तार
- बैतूल में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, 3 साल बाद हुआ खुलासा
महिला ने दोबारा प्रोफाइल चेक की तो चौंकी
जब महिला शिक्षिका ने पैसों को लौटाने की बात कही तो उसने कहा "जल्द ही ट्रेनिंग से वापस इंडिया आएगा. उसके बाद अपनी प्रॉपर्टी बेचकर पैसे लौटा देगा." लेकिन इसी दौरान उसने एक बार फिर मेडिकल इमरजेंसी बात कर लाखों रुपए की डिमांड की. जब महिला ने फिर से जितेंद्र की प्रोफाइल चेक की तो कई प्रकार की भ्रामक जानकारियां मिली. जब टीचर को लगा कि उसके साथ ठगी हो गई है तो वह पुलिस में शिकायत करने पहुंची. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.