ETV Bharat / state

कामायनी एक्सप्रेस में बम का अलर्ट, यात्रियों के फूले हाथ-पैर, बीना जंक्शन पर सर्चिंग - KAMAYANI EXPRESS BOMB ALERT

मध्य प्रदेश से गुजरने वाली कामायनी एक्सप्रेस में बम होने का अलर्ट जारी हुआ. है. सागर से बम निरोधक दस्ता बीना पहुंच गया है.

KAMAYANI EXPRESS BOMB ALERT
कामायनी एक्सप्रेस में बम का अलर्ट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 18, 2025, 4:35 PM IST

सागर: मध्य प्रदेश के सागर से गुजरने वाली कामायनी एक्सप्रेस के बारे में बीना रेलवे जंक्शन से बड़ी खबर सुनने मिल रही है. बताया जा रहा है कि ट्रेन में बम की सूचना पर ट्रेन को बीना जंक्शन पर रोका गया है. रेलवे, जीआरपी, स्थानीय पुलिस ट्रेन में जांच पडताल कर रही है. फिलहाल ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर 1 पर खडा किया गया है. प्लेटफार्म नंबर एक की बैरिकेडिंग के बाद ट्रेन की सर्चिंग की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ सागर से बम निरोधक दस्ता रवाना हो चुका है. पिछले दो घंटे से कामायनी एक्सप्रेस को बीना रेलवे जंक्शन पर खड़ा किया गया है.

क्या है मामला

दरअसल, बलिया से लोकमान्य तिलक टर्मिनस जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस 11072 में बम होने की सूचना के बाद ट्रेन को बीना जंक्शन पर रोका गया है. मंगलवार दोपहर अचानक से बीना रेलवे स्टेशन पर कामायनी एक्सप्रेस के पहुंचते ही आरपीएफ जवानों ने ट्रेन को घेरे में ले लिया और बताया गया कि ट्रेन में बम की सूचना है. ट्रेन के रोकते ही आरपीएफ, जीआरपी के साथ ही स्थानीय पुलिस स्टेशन पर पहुंची और प्लेटफार्म नंबर बन की बैरिकेडिंग करने के बाद ट्रेन की सर्चिंग की जा रही है.

Sagar Bomb Squad Searching
बीना में ट्रेन की सर्चिंग करती टीम (ETV Bharat)

सागर से बम निरोधक दस्ता भेजा गया

कामायनी एक्सप्रेस में बम की सूचना के बाद सागर से बम निरोधक दस्ता बीना के लिए रवाना हो गया है. एहतियात के दौर पर बीना रेलवे स्टेशन और सागर रेलवे स्टेशन पर अलर्ट घोषित कर दिया गया है. ट्रेन की बारीकी से जांच शुरू कर दी गयी है. प्लेटफार्म नंबर 1 पर लोगों की आवाजाही भी बंद कर दी गयी. वहीं दूसरी तरफ सागर से बम की सूचना के बम निरोधक दस्ते की टीम पहुंच गयी है और ट्रेन की जांच कर रही है.

Bomb Threat in Kamayani Express
कामायनी एक्सप्रेस में बम की सूचना (ETV Bharat)

क्या कहना है जानकारों का

सागर के बम निरोधक दस्ता के प्रभारी विनय तिवारी ने बताया है कि "कंट्रोल रूम से सूचना दी गयी थी कि कामायनी एक्सप्रेस में बम की सूचना है. सूचना पर हम लोग तत्काल बीना के लिए रवाना हो गए हैं, बीना में ट्रेन को रोककर सर्चिंग की जा रही है. बम निरोधक दस्ता ने भी ट्रेन की जांच शुरू कर दी है. पूरी जांच के बाद दिशा निर्देश मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

सागर: मध्य प्रदेश के सागर से गुजरने वाली कामायनी एक्सप्रेस के बारे में बीना रेलवे जंक्शन से बड़ी खबर सुनने मिल रही है. बताया जा रहा है कि ट्रेन में बम की सूचना पर ट्रेन को बीना जंक्शन पर रोका गया है. रेलवे, जीआरपी, स्थानीय पुलिस ट्रेन में जांच पडताल कर रही है. फिलहाल ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर 1 पर खडा किया गया है. प्लेटफार्म नंबर एक की बैरिकेडिंग के बाद ट्रेन की सर्चिंग की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ सागर से बम निरोधक दस्ता रवाना हो चुका है. पिछले दो घंटे से कामायनी एक्सप्रेस को बीना रेलवे जंक्शन पर खड़ा किया गया है.

क्या है मामला

दरअसल, बलिया से लोकमान्य तिलक टर्मिनस जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस 11072 में बम होने की सूचना के बाद ट्रेन को बीना जंक्शन पर रोका गया है. मंगलवार दोपहर अचानक से बीना रेलवे स्टेशन पर कामायनी एक्सप्रेस के पहुंचते ही आरपीएफ जवानों ने ट्रेन को घेरे में ले लिया और बताया गया कि ट्रेन में बम की सूचना है. ट्रेन के रोकते ही आरपीएफ, जीआरपी के साथ ही स्थानीय पुलिस स्टेशन पर पहुंची और प्लेटफार्म नंबर बन की बैरिकेडिंग करने के बाद ट्रेन की सर्चिंग की जा रही है.

Sagar Bomb Squad Searching
बीना में ट्रेन की सर्चिंग करती टीम (ETV Bharat)

सागर से बम निरोधक दस्ता भेजा गया

कामायनी एक्सप्रेस में बम की सूचना के बाद सागर से बम निरोधक दस्ता बीना के लिए रवाना हो गया है. एहतियात के दौर पर बीना रेलवे स्टेशन और सागर रेलवे स्टेशन पर अलर्ट घोषित कर दिया गया है. ट्रेन की बारीकी से जांच शुरू कर दी गयी है. प्लेटफार्म नंबर 1 पर लोगों की आवाजाही भी बंद कर दी गयी. वहीं दूसरी तरफ सागर से बम की सूचना के बम निरोधक दस्ते की टीम पहुंच गयी है और ट्रेन की जांच कर रही है.

Bomb Threat in Kamayani Express
कामायनी एक्सप्रेस में बम की सूचना (ETV Bharat)

क्या कहना है जानकारों का

सागर के बम निरोधक दस्ता के प्रभारी विनय तिवारी ने बताया है कि "कंट्रोल रूम से सूचना दी गयी थी कि कामायनी एक्सप्रेस में बम की सूचना है. सूचना पर हम लोग तत्काल बीना के लिए रवाना हो गए हैं, बीना में ट्रेन को रोककर सर्चिंग की जा रही है. बम निरोधक दस्ता ने भी ट्रेन की जांच शुरू कर दी है. पूरी जांच के बाद दिशा निर्देश मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.