Indore Bhajan Mandali: प्रत्याशी के समर्थन में 21 भजन मंडली सक्रिय, बना रही हैं चुनावी माहौल - Indore publicity by singing hymns
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। भजन गाने वाली महिलाओं की 21 भजन मंडली इन दिनों चर्चा में हैं. यह मंडली अपने प्रत्याशी के समर्थन में आकर्षक भजन गाकर क्षेत्र में चुनावी माहौल बना रही है. इंदौर शहर के वार्ड क्रमांक 34 में भजन मंडली अपने प्रत्याशी के समर्थन में सक्रिय हैं. जब संबंधित पार्टी के प्रत्याशी का रहवासी क्षेत्रों से गुजरना होता है तब यह मंडली झांझ, मंजीरे, और ढोलक पर भजन गाना शुरू कर देती हैं. इस दौरान भजन मंडली की सभी महिलाएं प्रचार वाली वेशभूषा में नजर आती हैं. भजन मंडलियों में शामिल अधिकांश महिलाएं धार्मिक आयोजनों में बुलावे पर भजन गाने जाती हैं.