Sheopur: ये है जानलेवा लापरवाही! तेज बारिश ने नदी नालों उफान पर, वीडियो में देखें- कैसे जान जोखिम में डालकर पटरी पार कर रहे लोग - People crossing bridge risking their lives
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16587796-thumbnail-3x2-rapta.jpg)
श्योपुर। पिछले 15 घंटे से रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से जिलेभर के नदी नाले एक बार फिर से उफान पर पहुंच गए हैं. पार्वती नदी में उफान आने से नदी पर बना पुल जलमग्न हो गया है. इन हालातों में श्योपुर का राजस्थान के कोटा, खातोली सहित कई शहरों से संपर्क कट गया है. इस दौरान बड़ी लापरवाही भी देखी जा रही है, जो लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ सकती है. पार्वती नदी के पुल पर मौजूदा हालातों में करीब ढाई फीट पानी है. नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिसे देखते हुए भी एक बस ड्राइवर ने लापरवाही की सारी हदें पार कर दी. निजी बस ड्राइवर यात्रियों से भरी हुई बस को पानी में डूबे हुए पुल से पार कराता हुआ नजर आया. इसी तरह का नजारा वीरपुर के नाले पर देखने को मिला, जहां पानी में डूबी हुई पुलिया को एक यात्री बस के ड्राइवर ने यात्रियों की जान की परवाह किए बगैर पार करा दिया. कई बाइक सवार भी पुलिया पर दो फीट से ज्यादा पानी होने के बावजूद उसे पार करते हुए नजर आए. वाहन चालकों की यह गलती जानलेवा हो सकती है क्योंकि, इस तरह का जोखिम उठाते समय पूर्व में कई घटनाएं घटित हो चुकी हैं. पुलिस और प्रशासन भी लापरवाह बना हुआ है, नदी नालों के बढ़ते हुए जलस्तर को देखते नालों के पास पुलिस बल की तैनाती और बैरिकेट्ड नहीं लगाए गए हैं. इससे लोग जान जोखिम में डालकर उन्हें पार कर रहे है. बारिश का सिलसिला दोपहर 12 बजे के बाद भी जारी है।. इस बारे में प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि, बारिश की वजह से नदी नालों का जलस्तर बढ़ गया है लेकिन, लोग लापरवाही की हदें पार करके पानी में डूबे हुए पुल-पुलिया को पार कर रहे हैं, इससे कोई भी हादसा हो सकता है.