MLA की पहल: 3 फुट 7 इंच के अंकेश को मिलेगी नौकरी, बनेंगे 1 दिन के विधायक, जानें क्या है मामला - Gwalior latest viral video
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने सोशल मीडिया की मदद से एक ऐसे युवा को जॉब के ऑफर दिला दिया जो MBA का कोर्स करने के बाद भी तीन साल से नौकरी के लिए भटक रहा था. दरअसल, लाला का बाजार में रहने वाले अंकेश कोष्ठी की उम्र 28 साल है, लेकिन उनकी लंम्बाई 3 फुट 7 इंच की है, वह 14 से 15 साल के स्टूडेंट के जैसे लगते हैं. अंकेश के बौनेपन के कारण उन्हें जॉब नहीं मिल रही थी, जिसके बाद दर-दर की ठोकरे खाने के बाद जब वह विधायक प्रवीण पाठक के पास पहुंचे तो उन्होंने अंकेश का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. आज की तारीख में अंकेश के पास 30 से 35 जगहों से जॉब के ऑफर आ गए हैं. अब चर्चा यह भी है कि कांग्रेस विधायक ने अंकेश को एक दिन का विधायक भी बनाएंगे.(Congress MLA Praveen Pathak) (Gwalior dwarf ankesh kosthi)