Shivpuri Latest News: नहर फूटने से खेतों में भरा पानी, सैकड़ों किसानों की मूंगफली की फसल बर्बाद, नाराज किसानों ने सिंचाई विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप - मूंगफली की फसल बर्बाद किसानों ने की मुआवजे की मांग
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। नरवर तहसील क्षेत्र के उकायला डैम से निकली नहर के फूट जाने से कई किसानों के खेतों में पानी भर गया. इसकी वजह से खेत में खड़ी मूंगफली की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई. किसानों ने इसका जिम्मेदार डैम प्रबंधन को ठहराया है. डैम प्रबंधन ने अपना पल्ला छाड़ते हुए किसानों से ही खेत में भरे पानी को निकालने की बात कही है. उकायला डैम से किसानों के खेतों में पानी सिंचाई के लिए दिया जाता है. इस दौरान 26 जुलाई को डैम से नहर में पानी छोड़ा गया था. नहर में पानी छोड़ने के बाद नहर 27 जुलाई को लीक हो गई, और 29 जुलाई तक नहर में से इतना पानी लीक हुआ कि कई किसानों के खेतों में पानी भर गया. इस वजह से नाराज किसानों का आरोप है कि खेतों में पानी भरने से उनके खेतों में लगी मूंगफली की फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है. इसका जिम्मेदार सिंचाई विभाग है. किसानों का कहना है कि जब खेतों में पानी भरने के कारण खराब हुई फसल की शिकायत सिंचाई विभाग के अधिकारियों से की, तो सिंचाई विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वह अपने हिसाब से खेतों से पानी बाहर निकाल लें. किसानों की मांग है कि उनकी फसलों का नुकसान अचानक नहर फूटने के कारण हुआ है. ऐसे में उन्हें फसल के नुकसान पर मुआवजा मिलना चाहिए.(Groundnut Crop Ruined in Shivpuri) (Shivpuri Canal Burst)