मैसूर: कर्नाटक में मैसूर के प्रसिद्ध दशहरा उत्सव के लिए लाए गए हाथियों ने मैसूर पैलेस से भागने की कोशिश की. जिसकी वजह से पैलेस के बाहर अफरा-तफरी का मच गई. दोनों हाथी इतना भड़क गए उन्होंने बैरिकेडस भी तोड़ डाले. जानकारी के मुताबिक, दोनों हाथियों, कंजन और धनंजय के बीच जबर्दस्त लड़ाई हुई.
मैसूर पैलेस में दशहरा उत्सव के लिए लाए गए एक हाथी ने दूसरे हाथी को बाड़े के बाहर खदेड़ दिया. इससे राहगीरों और वहां मौजूद लोगों में खलबली मच गई. जैसे ही हाथी बैरिकेड को धक्का देकर डोड्डाकेरे मैदान के पास सड़क पर आए, लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे. महावत और अधिकारियों ने समय पर एक्शन लिया और एक बड़ा हादसा टल गया. बाहर निकले हाथी को वन विभाग के कर्मचारियों ने तुरंत महल परिसर के अंदर ले आए. इससे स्थिति नियंत्रण में आई और नागरिकों ने राहत की सांस ली.
खबर के मुताबिक, शुक्रवार रात को भोजन करते समय दो दशहरा हाथियों धनंजय और कंजन के बीच मामूली झड़प हो गई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, लड़ाई के दौरान कंचन और धनंजय हाथी अचानक से महल के मार्तंड द्वार के पास चले आए. दोनों हाथियों के बीच हुई जंग में कंचन ने धनंजय हाथी को बिना महावत के महल से बाहर खदेड़ दिया. इससे वहां मौजूद महावत, लोगों और अधिकारी टेंशन में आ गए.
लोग हैरान
वन्य जीव विभाग के डीसीएफ डॉ. प्रभु गौड़ा ने बताया, "महल परिसर में धनंजय और कंजन के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद दोनों हाथी बाहर आ गए. उन्होंने कहा कि, कर्मचारियों और महावतों ने सही समय पर निर्णय लेकर बड़ी अनहोनी को टाल दिया. अब दोनों हाथियों को वापस लाया गया है और वे शांत हैं.
ये भी पढ़ें: मैसूर दशहरा : मैसूर के महाराजा यदुवीर वोडेयार ने की देवी की पूजा-अर्चना, निकाली गई शाेभायात्रा