Chandra Gochar Ka Fal: पंडित अनिल पांडेय के मुताबिक इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा वृष राशि में होगा. इसके बाद 24 सितंबर को दिन के 3 बजकर 44 मिनट पर मकर राशि प्रवेश करेगा. वहीं, 26 सितंबर को रात के 9 बजकर 34 मिनट पर चंद्रमा कर्क राशि और 28 सितंबर के रात 5 बजकर 49 मिनट के बाद से चंद्रमा सिंह राशि में गोचर करेगा. इस सप्ताह सूर्य और बुध कन्या राशि में भ्रमण करेंगे. वहीं पूरे सप्ताह मंगल मिथुन राशि, गुरु वृष राशि और शुक्र तुला राशि में रहेंगे. वक्री शनि पूरे सप्ताह कुंभ राशि और वक्री राहु पूरे सप्ताह मीन राशि में गोचर करेंगे.
आइए ज्योतिषाचार्य अनिल पांडेय से जानते हैं इस पूरे सप्ताह (23 से 29 सितंबर 2024) विक्रम विक्रम संवत 2081, शक संवत 1946 के अश्विनी मास के कृष्ण पक्ष की षष्ठी से अश्विनी मास के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तक का साप्ताहिक राशिफल-
मेष राशि (ARIES)
आप अविवाहित हैं, तो विवाह प्रस्ताव आएंगे. स्वास्थ्य में परेशानी हो सकती है. जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा. धन आने के मार्ग में परेशानी रहेगी. थोड़े से प्रयास से दुश्मनों को पराजित कर सकते हैं. भाग्य थोड़ा साथ देगा. दुर्घटनाओं से सतर्क रहें. 27 और 28 सितंबर किसी भी कार्य के लिए अनुकूल हैं. सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक है. 23 और 24 सितंबर को धन आ सकता है. घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें. सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है.
वृष राशि (TAURUS)
इस सप्ताह स्वास्थ्य पहले जैसा रहेगा. संतान की उन्नति हो सकती है. संतान से सहयोग प्राप्त होगा. कार्यालय में कार्य के दौरान सतर्क रहें. गलत रास्ते से धन आ सकता है. इस सप्ताह 23 और 24 सितंबर के 3 बजे तक और 29 सितंबर का समय उत्तम है. लंबित कार्यों को 23 और 24 सितंबर के 3 बजे तक करने से सफलता मिलेगी. इस सप्ताह प्रतिदिन काले कुत्ते को रोटी खिलाएं. सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है.
मिथुन राशि (GEMINI)
जीवनसाथी और माता का स्वास्थ्य ठीक रहेगा. सुख में वृद्धि होगी. आपके स्वास्थ्य में तकलीफ हो सकती है. संतान से सहयोग प्राप्त होगा. कार्यालय में वाद विवाद से बचें. व्यापार में उन्नति होगी. इस सप्ताह 24 सितंबर की शाम से 25 और 26 सितंबर किसी भी कार्य के लिए लाभदायक है. 23 और 24 सितंबर दोपहर तक कोई भी कार्य सावधानी से करें. इस सप्ताह गरीबों के लिए तिल का दान करें. शनिवार को शनि मंदिर में पूजा करें. सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है.
कर्क राशि (CANCER)
इस सप्ताह आपका, जीवनसाथी और माता का स्वास्थ्य में सुधार होगा. सुख में वृद्धि होगी. सुख संबंधी कोई सामग्री खरीद सकते हैं. व्यापार ठीक चलेगा. भाग्य से कम मदद मिलेगी. इस सप्ताह 27 और 28 सितंबर उत्तम है. 24, 25 और 26 सितंबर को कोई भी कार्य सावधानी पूर्वक करें. इस सप्ताह मसूर की दाल का दान करें. मंगलवार को हनुमान मंदिर में कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें. सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है.
सिंह राशि (LEO)
इस सप्ताह धन आने के योग हैं. कार्यालय में कष्ट हो सकता है. व्यापार में वृद्धि होगी. जीवनसाथी की कमर या गर्दन में दर्द हो सकता है. संतान से सहयोग मिलेगा. इस सप्ताह 23 और 24 सितंबर की दोपहर तक और 29 सितंबर, किसी भी कार्य के लिए अनुकूल है. 27 और 28 सितंबर को कोई भी कार्य सावधानी से करें. इस सप्ताह विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें. सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है.
कन्या राशि (VIRGO)
यह सप्ताह उत्तम है. धन आने की उम्मीद है. भाग्य से सहयोग नहीं मिलेगा. आपका जीवनसाथी और माता का स्वास्थ्य ठीक रहेगा. कार्यालय में कष्ट हो सकता है. इस सप्ताह 24 सितंबर शाम से 25, 26 सितंबर किसी भी कार्य के लिए अनुकूल हैं. 29 सितंबर को कोई भी कार्य सावधानी से करें. शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में 3 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें. प्रतिदिन काली उड़द का दान करें. सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है.
तुला राशि (LIBRA)
यह सप्ताह आपके लिए ठीक ठाक है. अविवाहितों के विवाह प्रस्ताव आ सकते हैं. प्रेम संबंधों में वृद्धि हो सकती है. भाग्य से सहयोग नहीं मिलेगा. कचहरी के कार्य अगर सावधानी से करें, तो सफल होंगे. भाइयों के साथ संबंध ठीक रहेंगे. आपके सुख में वृद्धि होगी. इस सप्ताह 27 और 28 सितंबर लाभदायक हैं. 23 और 24 सितंबर को कोई भी कार्य सावधानी से करें. इस सप्ताह प्रतिदिन रामरक्षा स्तोत्र का पाठ करें. सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है.
वृश्चिक राशि (SCORPIO)
इस सप्ताह व्यापार में वृद्धि होगी.आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. धन आने की उम्मीद है. कोर्ट के कार्यों में सफलता मिल सकती है. सुख में कमी आएगी. इस सप्ताह 23 रामरक्षा और 24 सितंबर की दोपहर तक और 29 सितंबर लाभकारी हैं. 23 और 24 की दोपहर तक सभी कार्य सफल होंगे. इस सप्ताह प्रतिदिन गोपाल सहस्त्र नाम का पाठ करें. सप्ताह का शुभ दिन रविवार है.
धनु राशि (SAGITTARIUS)
इस सप्ताह स्वास्थ्य ठीक रहेगा. व्यापार में उन्नति होगी. कार्यालय में प्रतिष्ठा बढ़ेगी. धन आने की उम्मीद है. भाग्य से लाभ हो सकता है. पेट की पीड़ा में कमी हो सकती है. इस सप्ताह आपके लिए 24 सितंबर शाम से 26 सितंबर तक किसी भी कार्य के लिए उत्तम है. सप्ताह के बाकी दिन सावधान रहना चाहिए. इस सप्ताह प्रतिदिन गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें. सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है.
मकर राशि (CAPRICORN)
इस सप्ताह भाग्य अच्छा साथ देगा. शेयर, लॉटरी में पैसा लगाने का अच्छा समय है. कार्यालय में स्थिति अच्छी रहेगी. बच्चों से सहयोग नहीं मिलेगा. शत्रु समाप्त हो सकते हैं. परंतु उसके लिए प्रयास करना होगा. इस सप्ताह 27 और 28 सितंबर परिणाम दायक हैं. सप्ताह के बाकी दिन सतर्क रहकर कार्य करें. इस सप्ताह प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें. सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है.
कुंभ राशि (AQUARIUS)
इस सप्ताह भाग्य साथ देगा. सुख में कमी आ सकती है. गलत रास्ते से धन की उम्मीद है. दुर्घटनाओं से सतर्क रहें. संतान को कष्ट हो सकता है. 23 और 24 सितंबर की दोपहर और 29 सितंबर किसी भी कार्य के लिए अनुकूल हैं. 27 और 28 सितंबर को सावधान रहकर कार्य करें. इस सप्ताह प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें. सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है.
ये भी पढ़ें: आ रहीं छुट्टियां ही छुट्टियां, सितंबर से दिसंबर तक हैं ये त्योहार, इन्हें देखकर करें वेकेशन प्लान |
मीन राशि (PISCES)
व्यापार में उन्नति होगी. जीवनसाथी और पिता का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. आपके और माता के स्वास्थ्य में तकलीफ हो सकती है. कार्यालय में सफलता मिल सकती हैं. इस सप्ताह 24 सितंबर की शाम से 26 सितंबर तक किसी भी कार्य के लिए अनुकूल है. 29 तारीख को कोई भी कार्य सावधानी पूर्वक करें. इस सप्ताह प्रतिदिन शिव पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें. सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है.