भोपाल : आमतौर पर मध्यप्रदेश से मॉनसून की विदाई अक्टूबर की शुरुआत में होती है. पर इस बार मॉनसून की विदाई समय से पहले हो रही है. भारतीय मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र के मुताबिक, '' 22 सितंबर से मॉनसून की वापसी की शुरुआत होगी. ये सबसे पहले राजस्थान से होगी और उत्तर पश्चिमी राज्यों में बारिश का दौर थमने लगेगा. अगर ऐसा हुआ तो 8 साल बाद ऐसा होगा जब मॉनसून उत्तर पश्चिम से समय से पहले वापसी लेगा.'' यही वजह है कि मध्यप्रदेश से भी मॉनसून के समय से पहले विदाई लेने की संभावना है.
मॉनसून की विदाई से पहले होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून की विदाई से पहले प्रदेश में हल्की व मध्यम बारिश हो सकती है. 23 सितंबर की रात से लेकर 25 सितंबर तक मध्यप्रदेश के अधिकांश जिलों में हल्की व तेज बौछारें पड़ सकती हैं. 26 सितंबर से मौसम शुष्क रहने का अनुमान है क्योंकि मॉनसून अब कमजोर पड़ चुका है. गौरतलब है कि पिछले साल मॉनसून ने 25 सितंबर को देश से विदाई ली थी, तो वहीं 2022 में 30 सितंबर को.
Rainfall Warning : 21th to 26th September 2024
— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 20, 2024
वर्षा की चेतावनी : 21th से 26th सितंबर 2024 #rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #stayalert #StaySafe #Nagaland #Manipur #tripura #mizoram #Odisha #Assam #Meghalaya #arunachalppradesh #Chhattisgarh #MadhyaPradesh… pic.twitter.com/GjRBIrRHpi
जबलपुर-भोपाल समते कई जिलों में खिलेगी धूप
मौसम विभाग के मुताबिक 21 व 22 सितंबर को भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर समेत कई जिलों में धूप खिली रहेगी. वहीं शिवपुरी, इंदौर, उज्जैन, सीधी, शाजापुर, देवास, खरगोन, सीहोर, रायसेन और बैतूल में कहीं-कहीं हल्की बौछारें पड़ सकती हैं.
इन जिलों में हुई सबसे ज्यादा बारिश
इस वर्ष मध्य प्रदेश में मॉनसूनी बारिश को देखें तो औसत से 6 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है. पूरे प्रदेश में कुल बारिश का औसत 37.3 इंच होना चाहिए जो इस वर्ष 39 इंच के करीब है. मौसम विभाग ने भी इस वर्ष मॉनसून को लेकर कुछ ऐसा ही अनुमान लगाया था. बात करें सर्वाधिक बारिश वाले जिलों की, तो मंडला और सिवनी जिले में सबसे ज्यादा बारिश हुई. मंडला में 57.2 इंच और सिवनी जिले में 54.1 इंच पानी गिरा है. वहीं श्योपुर में 52 और भोपाल, सागर और निवाड़ी जिले में 50 इंच से अधिक बारिश हुई है.