'राहुल गांधी का अपमान करने वाले नेताओं की मध्य प्रदेश में नो एंट्री', कांग्रेस विधायक का ऐलान - Morena Congress Kisan Nyay Yatra
🎬 Watch Now: Feature Video
मुरैना: अतिवृष्टि के कारण किसानों को हुए नुकसान, जिले में बढ़ रहे अपराध, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं नगर निगम की लचर व्यवस्थाओं सहित तमाम मुद्दों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने मुरैना के बैरियर स्थित सर्किट हॉउस से किसान न्याय यात्रा का शुभारम्भ किया. ये रैली बैरियर चौराहे से एमएस रोड होते हुए पुरानी कलेक्ट्रेट पहुंची. जहां कलेक्ट्रेट पर किसान न्याय यात्रा को संबोधित करते हुए राज्यसभा सदस्य अशोक सिंह ने कहा कि "प्रदेश में 20 वर्षों से भाजपा का राज चल रहा है और प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी बेलगाम हो चुके हैं. प्रशासन तमाम विकास के दावे करता है, लेकिन धरातल पर कहीं कुछ दिखाई नहीं दे रहा है. भारी बारिश के बावजूद अभी तक किसानों की फसलों का सर्वे नहीं किया गया है और ना ही मुआवजा दिया गया है, जिससे किसान काफी परेशान है. कांग्रेस पार्टी नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में किसानों की लड़ाई हमेशा से लड़ती रही है और लड़ रही है. किसानों को पूरे देश में MSP की गारंटी के लिए लड़ाई जारी है. वहीं विधायक दिनेश गुर्जर ने कहा कि "भाजपा के जिन नेताओं के द्वारा राहुल गांधी का अपमान कर धमकी दी जा रही है, उन नेताओं को मध्य प्रदेश में नहीं घुसने दिया जाएगा."