बुरहानपुर: जिले के वन परिक्षेत्र शाहपुर में वन विभाग को जंगली जानवर कबर बिज्जू को पकड़ने में सफलता मिली है. दरअसल रविवार सुबह वन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से कबर बिज्जू को पिंजरे में कैद किया है. इस दौरान शाहपुर वन विभाग रेंजर संजय मालवीय, वन रक्षक अभिषेक शर्मा सहित स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद कबर बिज्जू को एक खाली मकान से सुरक्षित पकड़ा है. ज्ञात हो कि, शाहपुर क्षेत्र में बीते दो महीने से कबर बिज्जू की दहशत से खौफ में थे.
शाहपुर में कबर बिज्जू ने उड़ाई लोगों की नींद
छोटा बाजार इलाके में कई बार कबर बिज्जू निकलने की बात सामने आई, इसके बाद वन विभाग सक्रिय हो गया. उल्लेखनीय है कि, बीते दो महीने से शाहपुर क्षेत्र में बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष स्व नंदकुमार सिंह चौहान के पृथक घर के पास स्थित छोटा बाजार में कबर बिज्जू की दहशत से लोग खासे परेशान थे. यहां लोगों ने कई बार कबर बिज्जू की मुवमेंट देखी, इसकी शिकायत वन विभाग से की गई. लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी कबर बिज्जू वन विभाग के हाथ नहीं लगा, रविवार को वन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से कबर बिज्जू को पिंजरे में कैद कर लिया.
- खेत की मेढ़ पर बैठा था 8 फीट लंबा अजगर, मुंह में दबा रखा था कबरबिज्जू, सामने आया खौफनाक वीडियो
- मुरैना में मिला अनोखा जीव, गूगल पर सर्च किया तब पता चला यह है खतरनाक जानवर
वन विभाग ने किया कबर बिज्जू का रेस्क्यू
कबर बिज्जू के पिंजरे में कैद होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. कुछ घंटों बाद वन विभाग ने कबर बिज्जू को मोहद के जंगलों में सुरक्षित छोड़ दिया. जब इस संबंध में शाहपुर वन परिक्षेत्र अधिकारी संजय मालवीय से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि, ''रविवार सुबह ग्रामीणों की मदद से कबर बिज्जू को पिंजरे में कैद किया गया है. इसके बाद वन विभाग की टीम ने कबर बिज्जू को मोहद गांव के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया है.''
कब्र खोदकर मांस खा जाता है कबर बिज्जू
जब अधिकारी संजय मालवीय से कबर बिज्जू की हिस्ट्री जाननी चाही तो उन्होंने बताया कि, ''यह जीव मांसाहारी और शाकाहारी दोनों होता है. इसके बारे में यह भी कहा जाता है कि यह कब्र खोदकर शव भी खा जाता है. यह जीव तेज आवाज में चिल्लाता है.''