Gwalior Friendship Day Party: फ्रेंडशिप डे की पार्टी में एंट्री नहीं दी तो पूर्व मंत्री के होटल में की युवकों ने तोड़फोड़ और फायरिंग घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद - Gwalior Hotel Firing
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। शहर के बीचों-बीच स्थित पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा के होटल में बाइक सवार युवकों ने ना सिर्फ तोड़फोड़ की बल्कि फायरिंग भी कर दी. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन होटल में जमकर तोड़फोड़ हुई है. एंट्री गेट और गैलरी के शीशे आदि टूट गए है. शुरुआती जांच में पुलिस का कहना है कि, फर्स्ट फ्लोर पर चल रहे फ्रेंडशिप-डे की पार्टी में जाने की एंट्री नहीं दी गई थी. इससे युवक भड़क गए थे. उन्होंने होटल के बाउंसर के साथ भी धक्कामुक्की की. बाद में बाहर आकर उन्होंने फायरिंग कर दी. घटना के कुछ सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लगे हैं. इसमें स्थिति साफ नहीं हो रही है. ना ही आरोपी पहचान में आ रहे हैं. इसलिए पुलिस आस-पास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों का सुराग लगाने की कोशिश कर रही है. (Friendship Day Party) (Gwalior Hotel Dispute) (Gwalior Hotel Glasses Or Entry Gate Broken) (Gwalior Hotel Firing) (Gwalior Crime News)