Ujjain truck fire: चलते ट्रक में लगी अचानक आग, दोना-पत्तल से भरा ट्रक जलकर खाक - Accident on Maksi Railway Bridge Ujjain
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। आगरा मुंबई राष्ट्रीय मार्ग- 3 के मक्सी रेलवे ब्रिज से गुजर रहा था लेकिन अचानक चलते ट्रक में भीषण आग लग गई (agra mumbai road truck fire). आग इतना भयवा थी कि ट्रक जलकर राख हो गया. गनीमत रही कि ट्रक चालक और खलासी बाल-बाल बच गए. आग लगने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने एनटीपीसी की सीआईएसएफ फायर बिग्रेड टीम को सूचना दी. मौके पर पहुंची दमकल टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रक जल चुका था. ग्रामीणों ने बताया कि, ट्रक दोने पत्तल भरकर दिल्ली की तरफ जा रहा था. इसी बीच तराना के कनासिया के पास हादसे का शिकार हो गया. (truck fire Maksi Railway Bridge Ujjain)