विदा हुई मां दुर्गा, बंगाली समाज की महिलाओं ने की विशेष पूजा - बड़कुही
🎬 Watch Now: Feature Video
छिंदवाड़ा। विजयदशमी के अवसर पर बड़कुही में बंगाली समाज की महिलाओं ने विशेष पूजा- अर्चना की. इस दौरान मां की विदाई से पहले उन्हें सिंदूर लगाने की परंपरा निभाई गई. बंगाली महिलाओं ने मां को सिंदूर लगाकर सुहाग पर आने वाले संकट को टालने और उन्हें निरोगी और दीर्घायु रखने की कामना की.