पुलिया निर्माण रोकने के लिए ग्रामीणों ने एसडीएम से लगाई गुहार - एसडीएम राघवेंद्र पांडे
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर जिले के बरोठा गांव के ग्रामीणों ने एसडीएम राघवेंद्र पांडे को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि गांव में पहले से एक नाला और पुलिया बनी हुई है, इसके बाद भी दूसरा नाला और पुलिया बनाई जा रही है. जिसके निर्माण से नाले से निकलने वाला पानी खेतों में जाएगा, जिससे फसलों को नुकसान होगा. ग्रामीणों ने इस नाले के निर्माण पर जब आपत्ति उठाई तो एक नया विवाद खड़ा हो गया. जिसके चलते ग्रामीण एकत्रित होकर एसडीएम से समस्या का समाधान करने की गुहार लगाई है.