Corona curfew : भोपाल में जिंदगी लॉक, रोजगार डाउन
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भोपाल में दो दिन का लॉकडाउन लग गया है. कोरोना कर्फ्यू को लेकर जिला प्रशासन पूर्ण रूप से तैयार है. भोपाल कलेक्टर का कहना है कि तैयारियां पूरी हैं. कोलार और शाहपुर को केंटोनमेंट जोन बनाया गया है. वहां नौ दिन का लॉकडाउन लगा है. केंटोनमेंट जोन में पहले की भांति नगर निगम द्वारा आवश्यक वस्तुओं की सेवाएं प्रदान की जाएंगी. वहीं डीआईजी इरशाद वली ने कहा कि लॉकडाउन को लेकर पुलिस बल मुस्तैद रहेगा. अनावश्यक रूप से बाहर निकलने वालों पर कार्रवाई होगी. साथ ही ड्रोन के माध्यम से निगरानी की जाएगी.