उमरिया: बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व में दिखा अठखेलियां करता टाईगर - बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व
🎬 Watch Now: Feature Video
उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व के ताला कोर जोन में मॉर्निंग सफारी के दौरान अचानक एक टाईगर आ गया. टाईगर को दौड़ता देख पर्यटकों की सांसें थम सी गई. जिप्सी में बैठे पर्यटकों ने दर्जनों की संख्या में टाईगर के फोटोग्राफ्स लिए.