ETV Bharat / state

शमी पुष्प चमत्कारी, भोलेनाथ को चढ़ाएं ये 7 फूल तो संवरेगी जिंदगी, हरेक का अलग असर - FLOWERS TO WORSHIP LORD SHIVA

देवाधीदेव महादेव को 7 फूल बेदह प्रिय. इनसे पूजा विशेष फल देता है. आचार्य सुशील शास्त्री बता रहे किन फूलों से लगेगा भाग्य को पंख.

FLOWERS TO IMPRESS MAHADEV
महादेव को चढ़ाए जाते हैं ये फूल (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 27, 2024, 8:48 AM IST

Updated : Dec 27, 2024, 10:39 AM IST

Flowers for lord Shiva : भगवान भोलेनाथ अपने नाम के अनुरूप भक्त की छोटी-छीटी बातों पर भी प्रसन्न हो जाते हैं. ऐसे में उनके पूजन के दौरान आप कुछ विशेष फूलों का इस्तेमाल करते हैं तो महादेव जल्द ही प्रसन्न हो जाते हैं और आपके भाग्य के द्वार भी खुल जाते हैं. इस आर्टिकल में जानें देवों के देव महादेव को प्रिय कुछ विशेष फूलों के बारें में और इन फूलों का महत्व.

महादेव को चढ़ाए जाते हैं ये फूल

ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं, '' शिवजी को जो फूल चढ़ाते हैं, वो बहुत ही विशेष फूल होते हैं, जैसे धतूरा का फूल, मदार का फूल, कनेर का फूल, भृंगराज का फूल, नागर मोथा का फूल, चंपा का फूल, गेंदा का फूल, शमी का फूल आदि. भगवान भोलेनाथ को अलग-अलग प्रकार के पुष्प चढ़ाने के अलग-अलग लाभ भी होते हैं.''

shami ka phool for mahadev
शमी का फूल भोलेनाथ को चढ़ाएं (Etv Bharat)
SHIV KA MADAR CHAMPA BHRINGRAJ FOOL
देवाधीदेव महादेव को 7 फूल बेदह प्रिय (ETV Bharat)

हर फूल का अलग महत्व और लाभ

  • ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक, धतूरे का फूल चढ़ाने से शिवजी बहुत प्रसन्न होते हैं. ये पुष्प अर्पित करें और शिवजी से प्रार्थना करें तो सभी मनोकामनाओं की पूर्ति भगवान भोलेनाथ जल्द करते हैं.
  • मदार का फूल चढ़ा देने से पति-पत्नी में सामंजस्य बना रहता है, एक दूसरे के प्रति समर्पित रहते हैं और घर में शांति बनी रहती है.
  • महादेव को कनेर का फूल चढ़ा देने से घर में धन संपत्ति आने का योग बनता है, और रुके हुए कार्य पूर्ण होते हैं.
  • महादेव को भृंगराज का फूल चढ़ाने से पूरा परिवार प्रसन्न रहता है. उस घर में कोई बीमारी नहीं होती है और सभी निरोगी रहते हैं. परिवार के लोग अपनी आयु भी पूरी करते हैं.
  • नागर मोथा का फूल चढ़ा देने से शिवजी बहुत प्रसन्न होते हैं, शिव जी से कोई भी मनोकामना की जाए भगवान उसकी पूर्ति करते हैं.
  • भोलेनाथ को चंपा का फूल अर्पित करने से सभी देवता प्रसन्न होते हैं, और उस व्यक्ति को और उसके परिवार को आशीर्वाद देते हैं.
  • भगवान शिव को अगर गेंदे का फूल चढ़ाते हैं तो घर का वास्तु दोष दूर होता है. इसके साथ ही घर के रुके हुए कार्य पूर्ण होते हैं, कोर्ट मुकदमा नहीं होता है, और घर में धन संपत्ति आने का योग बनता है.

शमी का फूल करेगा चमत्कार

भगवान शिव को शमी का फूल चढ़ा देने से शनि की कुदृष्टि नहीं पड़ती है. शनि किसी भी राशि में हो लेकिन जो व्यक्ति हर त्रयोदशी को, सोमवार को, अष्टमी को, शमी का फूल भगवान शिव को चढ़ा दे तो शिवजी की ऐसी कृपा होती है कि शनि उस व्यक्ति से दूर ही रहते हैं. इतना ही नहीं शनि ऐसे जातक से प्रसन्न होकर उसे शुभ आशीर्वाद भी देते हैं.

SHIV JI KE 7 PASAND KE FOOL
भोलेनाथ को चढ़ाएं ये 7 फूल (ETV Bharat)
SHIV KA MADAR CHAMPA BHRINGRAJ FOOL
किन फूलों से लगेगा भाग्य को पंख (ETV Bharat)

Flowers for lord Shiva : भगवान भोलेनाथ अपने नाम के अनुरूप भक्त की छोटी-छीटी बातों पर भी प्रसन्न हो जाते हैं. ऐसे में उनके पूजन के दौरान आप कुछ विशेष फूलों का इस्तेमाल करते हैं तो महादेव जल्द ही प्रसन्न हो जाते हैं और आपके भाग्य के द्वार भी खुल जाते हैं. इस आर्टिकल में जानें देवों के देव महादेव को प्रिय कुछ विशेष फूलों के बारें में और इन फूलों का महत्व.

महादेव को चढ़ाए जाते हैं ये फूल

ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं, '' शिवजी को जो फूल चढ़ाते हैं, वो बहुत ही विशेष फूल होते हैं, जैसे धतूरा का फूल, मदार का फूल, कनेर का फूल, भृंगराज का फूल, नागर मोथा का फूल, चंपा का फूल, गेंदा का फूल, शमी का फूल आदि. भगवान भोलेनाथ को अलग-अलग प्रकार के पुष्प चढ़ाने के अलग-अलग लाभ भी होते हैं.''

shami ka phool for mahadev
शमी का फूल भोलेनाथ को चढ़ाएं (Etv Bharat)
SHIV KA MADAR CHAMPA BHRINGRAJ FOOL
देवाधीदेव महादेव को 7 फूल बेदह प्रिय (ETV Bharat)

हर फूल का अलग महत्व और लाभ

  • ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक, धतूरे का फूल चढ़ाने से शिवजी बहुत प्रसन्न होते हैं. ये पुष्प अर्पित करें और शिवजी से प्रार्थना करें तो सभी मनोकामनाओं की पूर्ति भगवान भोलेनाथ जल्द करते हैं.
  • मदार का फूल चढ़ा देने से पति-पत्नी में सामंजस्य बना रहता है, एक दूसरे के प्रति समर्पित रहते हैं और घर में शांति बनी रहती है.
  • महादेव को कनेर का फूल चढ़ा देने से घर में धन संपत्ति आने का योग बनता है, और रुके हुए कार्य पूर्ण होते हैं.
  • महादेव को भृंगराज का फूल चढ़ाने से पूरा परिवार प्रसन्न रहता है. उस घर में कोई बीमारी नहीं होती है और सभी निरोगी रहते हैं. परिवार के लोग अपनी आयु भी पूरी करते हैं.
  • नागर मोथा का फूल चढ़ा देने से शिवजी बहुत प्रसन्न होते हैं, शिव जी से कोई भी मनोकामना की जाए भगवान उसकी पूर्ति करते हैं.
  • भोलेनाथ को चंपा का फूल अर्पित करने से सभी देवता प्रसन्न होते हैं, और उस व्यक्ति को और उसके परिवार को आशीर्वाद देते हैं.
  • भगवान शिव को अगर गेंदे का फूल चढ़ाते हैं तो घर का वास्तु दोष दूर होता है. इसके साथ ही घर के रुके हुए कार्य पूर्ण होते हैं, कोर्ट मुकदमा नहीं होता है, और घर में धन संपत्ति आने का योग बनता है.

शमी का फूल करेगा चमत्कार

भगवान शिव को शमी का फूल चढ़ा देने से शनि की कुदृष्टि नहीं पड़ती है. शनि किसी भी राशि में हो लेकिन जो व्यक्ति हर त्रयोदशी को, सोमवार को, अष्टमी को, शमी का फूल भगवान शिव को चढ़ा दे तो शिवजी की ऐसी कृपा होती है कि शनि उस व्यक्ति से दूर ही रहते हैं. इतना ही नहीं शनि ऐसे जातक से प्रसन्न होकर उसे शुभ आशीर्वाद भी देते हैं.

SHIV JI KE 7 PASAND KE FOOL
भोलेनाथ को चढ़ाएं ये 7 फूल (ETV Bharat)
SHIV KA MADAR CHAMPA BHRINGRAJ FOOL
किन फूलों से लगेगा भाग्य को पंख (ETV Bharat)
Last Updated : Dec 27, 2024, 10:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.