पन्ना नरेश को सौंपी गई तलवार, महापति प्राणनाथ ने दिया था विजयी आशीर्वाद - पन्ना न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
पन्ना। विजय दशमी के अवसर पर महाराजा छत्रसाल के वंशज पन्ना नरेश को प्राचीन खेजड़ा मंदिर से तलवार एवं वीरा किया जाता है. जिसकी एक झलक पाने के लिए आवाम टकटकी लगाये रहती है. इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए मंगलवार को दशहरे के अवसर पर छत्रसाल के वंशज मंदिर पहुंचे. बताया जाता है कि आज से चार शाताब्दी पूर्व महामति प्राणनाथ द्वारा छत्रसाल को दिव्य तलवार एवं वीरा भेंट कर उन्हें विजय का आशीर्वाद दिया था. तभी से ये परंपरा चली आ रही है.