ETV Bharat / sports

विराट, स्मिथ, रूट और विलियमसन, जानिए 'फैब 4' में शतकों के मामले में कौन किस-पर भारी? - FAB 4 INTERNATIONAL HUNDREDS

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों के मामले में विराट, स्मिथ, रूट और विलियमसन में कौन सबसे बड़ा 'किंग' हैं ?

Virat Kohli, Steve Smith, Joe Root and Kane Williamson
विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, जो रूट और केन विलियमसन (AFP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : 15 hours ago

नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वर्तमान में कई युवा खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन भारत के विराट कोहली, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, इंग्लैंड के जो रूट और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को वर्तमान समय में क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाज माना जाता है. दुनिया भर में इन चारों को 'फैब-4' के नाम से भी जाना जाता है.

इन चारों वर्ल्ड-क्लास बल्लेबाजों के खेलने का अंदाज एक-दूसरे से अलग है. कोई वनडे फॉर्मेट का बादशाह है, तो किसी का खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट में कोई जवाब नहीं है. क्रिकेट फैंस के बीच इन चारों में से कौन सबसे बेहतर है को लेकर हमेशा बहस छिड़ी रहती है. इस स्टोरी में हम आपको इन चारों के टेस्ट, वनडे, और टी20 में अंतरराष्ट्रीय शतकों को लेकर जानकारी देने वाले हैं. इससे आप आसानी से पता लगा पाएंगे की कौन-सा खिलाड़ी किस पर भारी है.

बता दें कि, इन चारों खिलाड़ियों ने टेस्ट, वनडे और टी20I में कुल मिलाकर 223 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाए हैं.

1. विराट कोहली
भारत के दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम तीनों फॉर्मेट में कुल 81 शतक दर्ज हैं. 50 वनडे शतकों के साथ विराट कोहली, महान सचिन तेंदुलकर (49 शतक) के रिकॉर्ड को तोड़कर इस फॉर्मेट में दुनिया में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 30 शतक जड़े हैं. वहीं, टी20I में उनके नाम 1 शतक दर्ज है.
विराट कोहली के अंतरराष्ट्रीय शतक
टेस्ट - 30
वनडे - 50
टी20I - 1

virat kohli
विराट कोहली (AFP Photo)

2. स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के नाम कुल 45 शतक दर्ज हैं. उनके बल्ले से सबसे ज्यादा 33 शतक खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट में आएं हैं. वहीं, 50 ओवर के क्रिकेट में उन्होंने सिर्फ 12 शतक बनाए हैं. वहीं, 67 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के बावजूद उनके बल्ले से सबसे छोटे फॉर्मेट में कोई शतक नहीं आया है.
स्टीव स्मिथ के अंतरराष्ट्रीय शतक
टेस्ट - 33
वनडे - 12
टी20I - 0

steve smith
स्टीव स्मिथ (AFP Photo)

3. जो रूट
इंग्लैंड के दाएं हाथ के बल्लेबाज टेस्ट फॉर्मेट के सबसे उम्दा खिलाड़ियों में शुमार हैं. टेस्ट में 36 शतकों के साथ वह फैब-4 में अभी तक सबसे आगे हैं. लेकिन, वनडे में 16 शतकों के साथ वह भारत के विराट कोहली (50) से काफी ज्यादा पीछे हैं. हाल के दिनों में रूट ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन, वाइट बॉल क्रिकेट में वह फीके नजर आते हैं. रूट के कुल शतक 52 हैं, और टी20I में उनके नाम 1 भी शतक दर्ज नहीं है.
जो रूट के अंतरराष्ट्रीय शतक
टेस्ट - 36
वनडे - 16
टी20I - 0

joe root
जो रूट (AFP Photo)

4. केन विलियमसन
न्यूजीलैंड के दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन के नाम कुल 46 अंतरराष्ट्रीय शतक दर्ज हैं. विलियनसन का सबसे शानदार प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में आया है, जिसमें उन्होंने 33 शतक बनाए हैं. वहीं, वनडे में उन्होंने कुल 13 शतक बनाए हैं, और खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में वह 1 भी शतक बनाने में नाकाम रहे हैं.
केन विलियमसन के अंतरराष्ट्रीय शतक
टेस्ट - 33
वनडे - 13
टी20I - 0

kane williamson
केन विलियनसन (AFP Photo)

अंतरराष्ट्रीय शतकों के अनुसार, अगर हम इन 'फैब-4' की तुलना करें तो, वनडे फॉर्मेट में 50 शतकों के साथ भारत के विराट कोहली की बादशाहत है, और बाकी तीनों में से कोई भी उनके आस-पास नहीं ठहरता है. टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक जो रूट (36) के हैं. लेकिन, बाकी तीनों भी उनसे ज्यादा पीछे नहीं है. इसमें गौर करने वाली बात यह है कि चारों में से सिर्फ विराट कोहली ही एकमात्र खिलाड़ी हैं, जो टी20I में शतक बनाने में सफल रहे हैं.

ये भी पढे़ं :-

नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वर्तमान में कई युवा खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन भारत के विराट कोहली, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, इंग्लैंड के जो रूट और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को वर्तमान समय में क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाज माना जाता है. दुनिया भर में इन चारों को 'फैब-4' के नाम से भी जाना जाता है.

इन चारों वर्ल्ड-क्लास बल्लेबाजों के खेलने का अंदाज एक-दूसरे से अलग है. कोई वनडे फॉर्मेट का बादशाह है, तो किसी का खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट में कोई जवाब नहीं है. क्रिकेट फैंस के बीच इन चारों में से कौन सबसे बेहतर है को लेकर हमेशा बहस छिड़ी रहती है. इस स्टोरी में हम आपको इन चारों के टेस्ट, वनडे, और टी20 में अंतरराष्ट्रीय शतकों को लेकर जानकारी देने वाले हैं. इससे आप आसानी से पता लगा पाएंगे की कौन-सा खिलाड़ी किस पर भारी है.

बता दें कि, इन चारों खिलाड़ियों ने टेस्ट, वनडे और टी20I में कुल मिलाकर 223 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाए हैं.

1. विराट कोहली
भारत के दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम तीनों फॉर्मेट में कुल 81 शतक दर्ज हैं. 50 वनडे शतकों के साथ विराट कोहली, महान सचिन तेंदुलकर (49 शतक) के रिकॉर्ड को तोड़कर इस फॉर्मेट में दुनिया में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 30 शतक जड़े हैं. वहीं, टी20I में उनके नाम 1 शतक दर्ज है.
विराट कोहली के अंतरराष्ट्रीय शतक
टेस्ट - 30
वनडे - 50
टी20I - 1

virat kohli
विराट कोहली (AFP Photo)

2. स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के नाम कुल 45 शतक दर्ज हैं. उनके बल्ले से सबसे ज्यादा 33 शतक खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट में आएं हैं. वहीं, 50 ओवर के क्रिकेट में उन्होंने सिर्फ 12 शतक बनाए हैं. वहीं, 67 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के बावजूद उनके बल्ले से सबसे छोटे फॉर्मेट में कोई शतक नहीं आया है.
स्टीव स्मिथ के अंतरराष्ट्रीय शतक
टेस्ट - 33
वनडे - 12
टी20I - 0

steve smith
स्टीव स्मिथ (AFP Photo)

3. जो रूट
इंग्लैंड के दाएं हाथ के बल्लेबाज टेस्ट फॉर्मेट के सबसे उम्दा खिलाड़ियों में शुमार हैं. टेस्ट में 36 शतकों के साथ वह फैब-4 में अभी तक सबसे आगे हैं. लेकिन, वनडे में 16 शतकों के साथ वह भारत के विराट कोहली (50) से काफी ज्यादा पीछे हैं. हाल के दिनों में रूट ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन, वाइट बॉल क्रिकेट में वह फीके नजर आते हैं. रूट के कुल शतक 52 हैं, और टी20I में उनके नाम 1 भी शतक दर्ज नहीं है.
जो रूट के अंतरराष्ट्रीय शतक
टेस्ट - 36
वनडे - 16
टी20I - 0

joe root
जो रूट (AFP Photo)

4. केन विलियमसन
न्यूजीलैंड के दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन के नाम कुल 46 अंतरराष्ट्रीय शतक दर्ज हैं. विलियनसन का सबसे शानदार प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में आया है, जिसमें उन्होंने 33 शतक बनाए हैं. वहीं, वनडे में उन्होंने कुल 13 शतक बनाए हैं, और खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में वह 1 भी शतक बनाने में नाकाम रहे हैं.
केन विलियमसन के अंतरराष्ट्रीय शतक
टेस्ट - 33
वनडे - 13
टी20I - 0

kane williamson
केन विलियनसन (AFP Photo)

अंतरराष्ट्रीय शतकों के अनुसार, अगर हम इन 'फैब-4' की तुलना करें तो, वनडे फॉर्मेट में 50 शतकों के साथ भारत के विराट कोहली की बादशाहत है, और बाकी तीनों में से कोई भी उनके आस-पास नहीं ठहरता है. टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक जो रूट (36) के हैं. लेकिन, बाकी तीनों भी उनसे ज्यादा पीछे नहीं है. इसमें गौर करने वाली बात यह है कि चारों में से सिर्फ विराट कोहली ही एकमात्र खिलाड़ी हैं, जो टी20I में शतक बनाने में सफल रहे हैं.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.