'भगवान' ने रिश्वत में मांगे केले और 500 रुपए, हो गए लाइन अटैच, जानिए क्या है पूरा मामला? - shivpuri
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी के कोलारस में हाईवे पर रात्रिगश्त के दौरान ट्रक चालक से रिश्वत में केले की मांग करने और 500 रुपए के लेनदेन की मांग करने वाले लुकवासा चौकी पर पदस्थ हवलदार भगवान लाल जाटव को शिवपुरी एसपी राजेश सिंह चंदेल ने निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया है. भगवान लाल जाटव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसी वायरल वीडियो के अधार पर एसपी ने कार्रवाई की है.