नागराज का 'रोमांस', देखें वीडियो - स्नेक वर्ल्ड
🎬 Watch Now: Feature Video
मध्य प्रदेश की सर्पनगरी की यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है. जिसमें नागराज को रोमांस करते देखा जा सकता है. वैसे तो ऐसे नजारे कम ही देखने को मिलते हैं. लेकिन छिंदवाड़ा के पांढुर्णा तहसील के आंजनगांव में यह नजारा सड़क किनारे देखा गया. इस दौरान नागराज को रोमांस देखने के लिए लोगों की भीड़ लगती गई. देखते ही देखते कई गाड़ियां भी सड़क पर रुक गईं. हालांकि बाद में लोगों ने इसकी जानकारी सर्पमित्र अमित संभारे को दी. सर्पमित्र ने मौके पर पहुंचकर नागराज को पकड़ लिया. हालांकि, नागिन भाग निकली. जिसके बाद वापस नागराज को सुरक्षित जंगलों को छोड़ दिया गया.