शिवडोले महोत्सव में गायक मुकेश पंचोली- शहनाज अख्तर ने बाधां समां, देखें वीडियो - ईटीवी भारत
🎬 Watch Now: Feature Video
खरगोन| निमाड़ को पहचान देने वाले इंडियन आइडल विजेता और बॉलीवुड में पार्श्व गायक मुकेश पंचोली ने इस बार शिवडोले में समां बांध दिया. उनके अलावा गायिका शहनाज अख्तर ने भी अपने गीतों पर लोगों को झूमने को मजबूर कर दिया.बता दें शिवडोले का जिले में विशेष महत्व हैं. इस महोत्सव में आसपास क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोग पहुंचें.