नई दिल्ली: साल 2024 अब जा रहा है और कुछ ही दिनों में नया साल 2025 दस्तक देगा. क्रिकेट के लिहाज से साल 2024 काफी अच्छा रहा है. भारतीय टीम ने टीम इंडिया ने 2007 के बाद दूसरी बार इस साल टी20 वर्ल्ड कप जीत कर भारतीय फैंस का दिल जीत लिया था.
इतना ही नहीं जहां कुछ खिलाड़ियों ने मैदान में बल्ले से अपना जौहर दिखाया तो वहीं दूसरी तरफ कुछ खिलाड़ियों की निजी जिंदगी में खुशियां आईं. इस साल कुछ खिलाड़ी शादी के बंधन में बंधे, तो कुछ पिता बने. आइए जानते हैं कि साल 2024 में कौन-कौन से क्रिकेटरों ने अपने परिवार में नए सदस्य का स्वागत किया.
साल 2024 में पिता बनने वाले क्रिकेटर
1- विराट कोहली
इस सूची में सबसे पहला नाम भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली का है. पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली इस साल दूसरी बार पिता बने. इस साल फरवरी में उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने एक बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने अकाया रखा. वैसे तो कोहली को पिता बनने का सौभाग्य साल 2021 में ही मिल गया था. तब अनुष्का ने एक बेटी को जन्म दिया था, जिसका नाम उन्होंने वामिका रखा था. कोहली इस साल टी20 विश्व कप जीतने के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. हालांकि वह आईपीएल में भाग लेते रहेंगे.
2- रोहित शर्मा
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा को दूसरी बार पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. जब उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने नवंबर में एक बेटे को जन्म दिया और उसका नाम अहान रखा. इससे पहले 2018 में उन्हें बेटी समायरा का स्वागत किया था. रोहित भी कोहली की तरह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.
3- केन विलियमसन
न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन इस साल तीसरी बार पिता बने हैं. उनकी पत्नी सारा रहीम ने 28 फरवरी 2024 को अपनी दूसरी बेटी को जन्म दिया.
4- शाहीन अफरीदी
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी भी इस साल पिता बनें हैं. उनकी पत्नी अंशा अफरीदी ने 24 अगस्त 2024 को अपने पहले बच्चे अलीयार अफरीदी नाम के बेटे को जन्म दिया. शाहीन का निकाह पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी की बेटी से हुई थी.
5- ट्रेविस हेड
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर ट्रेविस हेड भी इस साल दूसरी बार पिता बने. उनकी पत्नी जेसिका डेविस ने इस साल अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले जेसिका डेविस ने 4 नवंबर को बेटे को जन्म दिया. उसके बाद एडिलेड टेस्ट में शतक लगाने के बाद हेड ने बेटे को गोद में लेने जैसा खास अंदाज में जश्न मनाया था. उनकी पत्नी भी बेटे के साथ उस मैच को देख रही थी.
6- सरफराज खान
इस साल की शुरुआत में सरफराज खान भी पिता बने. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान उनकी पत्नी रोमाना जहूर ने 24 अक्टूबर 2024 को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया. सरफराज की शादी 6 अगस्त 2023 में हुई थी.
7- अक्षर पटेल
भारतीय क्रिकेटर अक्षर पटेल भी इस साल के आखिरी महीने में पिता बने. अक्षर की पत्नी मेहा ने 19 दिसंबर 2024 को अपने पहले बच्चे का जन्म दिया, जिसका नाम हक्श पटेल रखा है. अक्षर और मेहा ने साल 2023 में शादी की थी.