द्वारका: गुजरात के द्वारका जिले के ओखा में बुधवार को जेटी निर्माण स्थल पर क्रेन के गिरने से 3 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग, कोस्ट गार्ड और 108 की टीम मौके पर पहुंची. हालांकि, मजदूरों को बचाया नहीं जा सका.
जेटी का निर्माण गुजरात मैरीटाइम बोर्ड द्वारा किया जा रहा था. खबर के मुताबिक, 2 मजदूर क्रेन के नीचे दब गए जिसके कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, एक अन्य मजदूर की समुद्र में गिरने से मौत हो गई.
समुद्र में गिरे मजदूर को मछुआरों ने बाहर निकाला. बता दें कि, मारे गए सभी तीन मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. जिला कलेक्टर जीटी पंड्या ने कहा कि, ओखा बंदरगाह पर जेटी का निर्माण गुजरात मैरीटाइम बोर्ड द्वारा किया जा रहा है. वहीं, ओखा मरीन पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि क्रेन से कुचले जाने के बाद दो श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य श्रमिक को अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया.
मरने वाले मजदूरों के नाम, अरविन्द कुमार मोरालीलाल, निशांत सिंह राम सिंह है. ये सभी यूपी के रहने वाले थे. फिलहाल तीनों मजदूरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए द्वारका अस्पताल ले जाया गया है. गौरतलब है कि ओखा शहर में क्रेन गिरने के बाद तटरक्षक बल, अग्निशमन विभाग और 108 की टीम घटनास्थल पर पहुंची.
ये भी पढ़ें: भारत में बड़े आतंकी हमले की थी साजिश, बांग्लादेशी आतंकियों के मंसूबे हुए फेल, दो आतंकी गिरफ्तार