हैदराबाद: उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है. कुछ हिस्सों में शीत लहर का प्रकोप है. हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस बीच सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने निम्म दबाव के क्षेत्र के चलते देश के कुछ हिस्सों में बारिश भी हो रही है. मौसम विभाग ने आज भी कई जगहों पर बारिश का अनुमान जताया है.
शीत लहर की चेतावनी
26 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, पंजाब, हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में शीत लहर की संभावना है. इससे हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ने का अनुमान है.
मौसम का अवलोकन - शीत दिन
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 25, 2024
पिछले 24 घंटों के दौटान 25.12.2024 को 0830 IST तक
Observed Cold Day
During past 24 hours till 0830 hours IST of 25.12.2024#weatherupdate #india #weatherforecast #weathernews #coldday #HimachalPradesh #rajasthan @ndmaindia @DDNational… pic.twitter.com/RDOm5KvQCo
ठंड का पूर्वानुमान
अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में लगभग 2°C की गिरावट और उसके बाद धीरे-धीरे 2-3°C की वृद्धि होने की संभावना है. अगले 4 दिनों के दौरान मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. उसके बाद 2-4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान पश्चिम (गुजरात राज्य को छोड़कर) और पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. अगले 3 दिनों के दौरान गुजरात में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि और उसके बाद धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है.
दैनिक मौसम परिचर्चा (25.12.2024)
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 25, 2024
YouTube : https://t.co/OcpSo57Uh8
Facebook : https://t.co/wbIpq2P1M3#weatherupdate #india #rain #weatherupdate #weatherforecast #weathernews #coldwave #coldday #rainfallupdate #fog #mausam@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/0ppF7gs2p9
पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने निम्म दबाव क्षेत्र से बारिश
सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवा के साथ इसके संपर्क के कारण उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में हल्की ओलावृष्टि होने की संभावना है. दक्षिण आंध्र प्रदेश-उत्तरी तमिलनाडु तटों से दूर दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी पर एक स्पष्ट रूप से निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ना जारी रहने तथा धीरे-धीरे कमजोर होकर पश्चिम-मध्य और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर दक्षिण आंध्र प्रदेश-उत्तरी तमिलनाडु तटों पर कम दबाव वाले क्षेत्र में तब्दील होने की संभावना है.
आज इन जगहों पर बारिश के आसार
26 दिसंबर को राजस्थान, गुजरात, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में गरज और बिजली के साथ छिटपुट बारिश होने की संभावना है. तटीय आंध्र प्रदेश और ओडिशा में कुछ स्थानों पर भारी बारिश के साथ कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. इसी के साथ तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में आंधी, बिजली गिरने के साथ अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है.