सीहोर: निकाली गई भव्य राम जन्मभूमि समर्पण सम्मान निधि यात्रा - सीहोर न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
सीहोर के बुदनी में सोमवार को राम जन्मभूमि समर्पण सम्मान निधि यात्रा निकाली गई. इस दौरान राम भक्तों ने फूल बरसा कर यात्रा का स्वागत किया. यात्रा का शुभारंभ कृषि उपज मंडी से हुआ, जो कि नगर के प्रमुख गलियों और चौराहों से निकाली गई. रथ पर भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी की झांकी भी सजाई गई थी. यात्रा का समापन बजरंग मंदिर पर भगवान राम की पूजा के साथ किया गया. इस यात्रा में हजारों की संख्या में भक्त शामिल हुए.