सतना: संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस पार्टी की तरफ से पूरे प्रदेश सरकार प्रदर्शन किया जा रहे हैं. सतना में भी युवा कांग्रेस ने भाजपा सरकार का पुतला दहन करते हुए अपना विरोध जताया. इस दौरान पुतला दहन करते हुए एक पुलिसकर्मी आग में झुलस गया. पुलिस ने मामले में युवा कांग्रेस के तीन पदाधिकारी पर मामला दर्ज किया है.
डॉक्टर अंबेडकर पर गृहमंत्री की टिप्पणी के विरोध में चल रहा था कांग्रेस का प्रदर्शन
सतना शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सर्किट हाउस चौराहे में मंगलवार की शाम युवा कांग्रेस ने भाजपा सरकार के विरोध में एक प्रदर्शन किया. जिसमें भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया था. युवा कांग्रेस का यह प्रदर्शन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर बाबा साहब पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा की गई टिप्पणी को विरोध में किया गया था. इस विरोध प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के बहुत से कार्यकर्ता सर्किट हाउस चौराहे में मौजूद रहे.
आग बुझाने के प्रयास में पुलिसकर्मी पुष्पेंद्र बागरी की वर्दी जल गई
वहीं मौके पर शहर के सीएसपी महेंद्र सिंह सहित टीआई और पुलिस बल मौजूद रहा. जैसे ही युवा कांग्रेस ने भाजपा सरकार का पुतला जलाने की कोशिश की. पुलिस ने युवा कांग्रेस को पुतला और टायर जलाने से रोका. तभी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ज्वलनशील पदार्थ पुतले और टायर के ऊपर डालकर आग लगा दी. इस दौरान सीएसपी के वाहन चालक पुलिसकर्मी पुष्पेंद्र बागरी की वर्दी जल गई. गनीमत रही की मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल आग पर काबू पा लिया.
- 'मैं भी अतुल सुभाष की तरह अपनी बात रखना चाहता था', कांग्रेस नेता की बेटी ने लगाई न्याय की गुहार
- 'बाबा साहब को लेकर कांग्रेस का दो मुंहा रोल', तीर्थ दर्शन योजना में शामिल करेंगे पंचतीर्थ- मोहन यादव
इस पर सीएसपी महेंद्र सिंह युवा कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं पर भड़क गए. युवा कांग्रेस से सीएसपी और टीआई की तू-तू मैं-मैं हुई. आग में झुलझे पुलिस कर्मी ने मामले ने युवा कांग्रेस के पदाधिकारी प्रदेश सचिव विक्रांत त्रिपाठी (विक्की), सतना विधानसभा अध्यक्ष अंकित गुप्ता एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी (शहर) के महामंत्री सुनील गुप्ता समेत करीब 15 अन्य कार्यकर्ताओं के खिलाफ सिटी कोतवाली पुलिस ने धारा 287, 132 बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया है, और मामले की कार्यवाही में जुट गई.
इस मामले पर सिटी कोतवाली थाना प्रभारी रविंद्र द्विवेदी ने बताया "मंगलवार की शाम युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन किया था. पुलिस ने आग जलाने से युवा कांग्रेस को रोका, लेकिन युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता नहीं माने. उन्होंने टायर के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाने का प्रयास किया, जिसे बुझाते समय सीएसपी आरक्षक पुष्पेंद्र बागरी की पैंट की वर्दी जल गई. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आग बुझाई. मामले में पुलिसकर्मी की शिकायत पर युवा कांग्रेस के तीन पदाधिकारियों सहित 15 अन्य लोगों पर मामला दर्ज किया गया है."