नर्मदापुरम: मध्य प्रदेश का हिलस्टेशन और पर्यटन स्थल पचमढ़ी में 'पचमढ़ी महोत्सव' का रंगारंग शुभारंभ हो गया. पचमढ़ी महोत्सव में पहली बार कॉर्निवाल का आयोजन किया गया. कॉर्निवाल में बाहर से आए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी. शुभारंभ में विधायक ठाकुरदास नागवंशी और अधिकारी जमकर थिरके. यह महोत्सव 26 दिसंबर 2024 से 1 जनवरी 2025 तक मनाया आयोजित किया गया है. यहां इस दौरान साहसिक गतिविधियों से लेकर प्रदेश की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी.
पचमढ़ी महोत्सव में पहली बार कॉर्निवाल का आयोजन
पचमढ़ी महोत्सव में अटार्नी जनरल ऑफ इण्डिया आर वेंकटरमनी भी शामिल हुए. उन्होंने इस दौरान कहा कि "यह एक सांस्कृतिक कार्यक्रम है जहां लोग उत्साह से शामिल हो रहें है. पर्यटकों के लिए मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग, जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद और जिला प्रशासन द्वारा सभी तरह का ध्यान रखते हुए महोत्सव का आयोजन किया है."
आयोजन का शुभारंभ बड़े ही धूमधाम से किया गया. अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया आर वेंकटरमनी और विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने कॉर्निवाल को हरी झंडी दिखा कर कार्यक्रम की शुरुआत की. पचमढ़ी महोत्सव में पहली बार कॉर्निवाल का आयोजन किया गया. कॉर्निवाल में विंटेज कार पर बच्चों ने सवारी की. कार्निवाल बाउंसिंग के साथ उज्जैन से शामिल हुए शिव जी की बारात में डमरू वादक, ढोल ताशों और झांकियों ने पर्यटकों एवं पचमढ़ीवासियों का दिल जीत लिया और सभी जमकर थिरके.
7 दिवसीय महोत्सव में दर्जन भर से ज्यादा कार्यक्रम
पचमढ़ी महोत्सव 26 दिसम्बर से 1 जनवरी 2025 तक आयोजित किया जाएगा. इस दौरान पर्यटक स्टार गेजिंग, बर्ड वॉचिंग,पोलो गार्डन ट्रेल, नेचर वॉक, ट्रेकिंग, पचमढ़ी ऑन साइक्लिंग, बटरफ्लाई पार्क एक्टिविटी, टेम्पल वॉक, हैरिटेज वॉक, बोन फायर नाइट केम्पिंग, नाईट ट्रेकिंग, रॉक आर्ट पेंटिंग वॉक, फूड फेस्टिवल, आर्मी बैंड प्रस्तुति, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति, उत्पादों की प्रदर्शनी, पचमढ़ी रन, बॉलीवुड सिंगर इशिता विश्वकर्मा के गीतों की प्रस्तुति, जुम्बा एवं एक शाम संगीत के नाम कार्यक्रम में शामिल हो सकेंगे.
- पचमढ़ी हिल स्टेशन ले गए यह सामान तो कटेगा चालान, 1 नवंबर से ट्रैवेल रुल चेंज
- 26 दिसंबर से पचमढ़ी महोत्सव का आगाज, सैलानियों के लिए न्यू ईयर सेलिब्रेशन का खास इंतजाम
पर्यटक 1 जनवरी को पचमढ़ी में पहले सूर्योदय का लेंगे आनंद
1 जनवरी 2025 को नए साल पर पर्यटक पचमढ़ी में पहले सूर्योदय का आनंद लेंगे, साथ ही पचमढ़ी के प्राकृतिक सौंदर्य को निहारेंगे. 1 जनवरी को वर्ष का पहला योगा कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा. पचमढ़ी महोत्सव 2024-25 पुरातत्व ,पर्यटन, संस्कृति और साहसिक गतिविधियों एवं स्थानीय व्यंजन का अद्वितीय संगम है और पर्यटकों के लिए यादगार पल प्रदान करता है.